अग्रि भारत समाचार से एड. ललित बधंवार की रिपोर्ट
अब यहां पर भी नहीं होगा रावण दहन।
रानापुर । नगर में प्रति वर्ष अनुसार दशहरे के दिन होने वाले रावण दहन कार्यक्रम को रानापुर नगर परिषद द्वारा निरस्त कर दिया गया है। इस संबंध में लिए गए निर्णय की जानकारी देते हुए नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती सुनीता गोविंद अजनार ने बताया कि मप्र शासन की गाइडलाइन अनुसार किसी भी आयोजन में 200 से अधिक लोग उपस्थित नहीं नहीं होना चाहिए। जबकि ग्रामीण अंचल व नगर के हजारों लोग दशहरा मैदान पर इस रावण दहन कार्यक्रम में सम्मिलित होते है।
जिन्हें नगर परिषद के द्वारा रोकना मुश्किल भरा कार्य होगा। नगर परिषद ने मप्र शासन की उस गाइडलाइन का पालन करते हुए यह निर्णय लिया है कि दशहरा मैदान पर रावण दहन के दौरान बड़ी संख्या एकत्रित भीड़ के कारण शासन की गाइडलाइन का उल्लंघन हो सकता है एवं इतनी भीड़ को सैनिटाइजर करना भी मुश्किल रहेगा।
साथ ही मुहर्त टाइम पर रावण दहन होना चाहिए ऐसी स्थिति में बिना मास्क वाले लोगों को भी रोकना एवम सोशल डिस्टेंशन रखना मुश्किल होगा। इन सब परेशानियों को ध्यान रखते हुए एवं नगर की जनता के हित का एवं उनके स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए नगर परिषद ने कोविड 19 के चलते इस वर्ष रावण दहन कार्यक्रम नहीं करने का निर्णय लिया है।
श्रीमती अजनार ने बताया कि रावण दहन के लिए नगर परिषद ने सारी तैयारियां पूर्ण कर ली थी, रावण बनाने के एवं आतिशबाजी के टेंडर भी हो चुके थे। उसके बाद सरकार की गाइड लाइन का ध्यान रखते हुए एवं नगर की जनता के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए, नगर परिषद ने अनेक वर्षों से चली आ रही रावण दहन की प्रथा को इस वर्ष नहीं मनाए जाने का निर्णय लिया है।
Post a Comment