अग्री भारत समाचार से अब्बास टीनवाला की रिपोर्ट
परम् पूज्य श्री आचार्यदेवेश ज्योतिषसम्राट श्रीऋषभचंद्र सुरीश्वर जी म.सा के आशीर्वाद से ऑक्सीजन कांशल्स मशीन दान दी।
राजगढ़ । परम् पूज्य श्री आचार्यदेवेश ज्योतिषसम्राट श्रीऋषभचंद्र सुरीश्वर जी म.सा के आशीर्वाद से श्री राजेंद्रसूरि नेत्र एवं जनरल हॉस्पिटल मोहनखेडा में अनेस्थेटिक बाइल्स मशीन ,के दानदाता श्री कान्तिलाल जी सराफ राजगढ़ ,एव सुपुत्र सचिन जी सराफ की ओर से ऑक्सीजन कांशल्स मशीन दान में दी गई उपस्थित श्री पियुषविजय जी म.सा. मोहनखेड़ा तीर्थ, कांतिलाल जी सराफ, नितिन जी सराफ, सचिन जी सराफ, मेडिकल सुपरिटेंडेंस डॉ. एस खान, महिला चिकित्सक डॉ दीप्ति जैन,डॉ. जितेंद्र राठौड़,प्रबंधक श्रीरिष पटेल,नर्स मोनिका,ईश्वर, केशरसिंह राजपूत, चंदनसिंह राजपूत, नेत्र सहायक ममता पराशर अन्य उपस्थित थे।
Post a Comment