अग्री भारत समाचार से ब्यूरो चीफ़ मु. शफ़क़त दाऊदी की रिपोर्ट् ।
आलीराजपुर । जिले की राजावाट हाई स्कूल में आयोजित विधिक जानकारी प्रदान की गई ।विभिन्न घटनाओं में विधि एवं न्याय संबंधी जानकारी के अभाव में ग्रामीण जनों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसके लिए युवाओं एवं छात्र छात्राओं को अभी से जागरूक होना चाहिए।
उपरोक्त उद्बोधन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव न्यायाधीश श्री जय पाटीदारजी ने व्यक्त किए। उल्लेखनीय है, की जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा विधिक जागरूकता अभियान का संचालन किया जा रहा है, इसी सिलसिले में शासकीय हाईस्कूल राजावाट में विधिक जागरूकता दिवस का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री दिलीपसिंह मुजाल्दा, लीगल एंड डिफेंस काउंसिलिंग के चीफ श्री राजेश राठौर, सचिव अभिषेक वाणी भी उपस्थित थे।अतिथियों का स्वागत संस्था प्राचार्य शरद क्षीरसागर एवं आभार शिक्षक कलमसिंह डावर द्वारा व्यक्त किया गया।


Post a Comment