Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार भोपाल

अवैध मादक पदार्थ गांजा 61 किलो 500 ग्राम कुल कीमत 4,50,000/- रूपये का किया बरामद।

भोपाल | घटना का  दिनांक 16.10.20 को थाना गौतम नगर पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की यूनियन कार्बाइड के पीछे बावड़ी के पास एक हरे रंग का लोडिंग आटो MP04-RB-0112 खड़ा है। जिसका पीछे का फाटक खुला है एवं वहा पर तीन व्यक्ति जिनमे एक अनवर तथा दूसरा जोयब निवासी नारियल खेडा के है। उनके साथ एक मौलाना भी है जो लोडिंग आटो के पास खडे है तथा लोडिंग आटो में गांजा रखा हुआ है जिसे तीनो व्यक्ति बेचने की फिराक में है।

सूचना पर थाना गौतम नगर पुलिस की टीम गठित कर मौके पर पहुचकर मुखबिर के बताये अनुसार यूनियन कार्बाइड के पीछे बावड़ी के पास एक हरे रंग का लोंडग आटो खडा दिखा लोडिंग आटो के पास तीन व्यक्ति खड़े दिखाई दिये जिन्हे भागने का मौका दिये बगेर हमराह स्टाफ की मदद से घेरा डालकर पकड़ा गया । नाम पता पूछा तो अपना नाम (1.) अनवर अली पिता अकबर अली उम्र 40 साल निवासी- म0न0 1081 गली न. 33 शारदा नगर नारियल खेडा भोपाल हाल- रफीक भाई पत्राकर का किराये का मकान मयूर शादी हाल के पीछे शारदा नगर नारियल खेडा भोपाल (2.) खुर्षीद खान पिता उबेदुल्ला उम्र 50 साल निवासी- म0न0 17 सुलेमानिया स्ट्रीट यूनानी सफा खाना भोपाल हाल -फ्लेट न. एफ/03 गेट न. 02 अली अपार्टमेंट नूरमहल शाह0बाद भोपाल (03.) जोयब पूर्व पिता सलीम वर्तमान पिता शम्मी उर्फ शमीर उददीन उम्र 20 साल निवासी- म0न0 178 गली न. 19 बी ब्लाक शारदा नगर नारियल खेडा भोपाल का बताया। जिन्हे वैधानिक प्रक्रियाओ का पालन करते हुये मुखबिर की सूचना से अवगत कराया लोडिंग आटो  की तलाषी लिया जिसमे दो प्लासटिक की बोरिया भरी हुई रखी दिखी जिन्हे खोलकर देखने पर उसमें पादक पदार्थ गांजा जैसा पाया गया जिसकी पहचान करने पर समस्त वैधानिक प्रक्रियाओ का पालन करते हुये दोनो बोरिया का तोल करने पर 61 किलो 500 ग्राम कीमती- 4,50,000/- रूपये का पाया गया।


 आरोपियो के कब्जे से प्राप्त अवैध मादक पादर्थ गांजा तथा लोडिंग आटो डच्.04 त्ठ.0112 विधिवत जप्त किया गया। आरोपियो का कृत्य धारा 8/20 छक्च्।बजण् का पाया जाने से आरोपियो के विरूध्द अपराध क्रमांक 597/20 धारा 8/20 NDPS ACT का पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया ।

 आरोपियो से जप्त शुदा गांजे के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपियो द्वारा बताया गया वह लोग शम्मी उर्फ शमीर उददीन पिता अमीर उददीन उम्र 45 साल निवासी- म0न0 178 गली 19 बी ब्लाक शारदा नगर नारियल खेडा भोपाल के साथ मिलकर मादक पदार्थ गांजा बेचने का काम करते है। यह गांजा उन्हे दिनांक 15.10.20 को शम्मी उर्फ शमीर उददीन ने लोडिंग आटो डच्.04 त्ठ.0112 में रखकर दिया था  व बताया था कि दिनांक 16.10.20 को यूनियन कार्बाइड के पीछे बावड़ी के पास झाडियो में लोडिंग आटो गांजा सहित लेकर जाना है। वहा पर गांजा खरीदने के लिए पार्टी आयेगी उसे गांजा देना है। 

आरोपियो द्वारा यह भी बताया की शम्मी उर्फ शमीर उददीन के द्वारा गांजा देने पर उनके द्वारा इतवारा एवं नारियल खेडा , गौतम नगर के कई कुचबंदिया समाज के लोगो जो मादक पदार्थ के विक्रय का काम करते है उन्हे भारी मात्रा में गांजा बेचा गया है। जिनकी तलाश आरोपियो के बताये अनुसार गांजा खरीदने वाले कुचबंदियो की तलाष नारियल खेडा , गौतम नगर एवं इतवारा में की गयी जो नही मिले है।


गांजा तस्कर सरगना शम्मी उर्फ शमीर उददीन तलाश पर नही मिला है वह भी फरार हो गया है। आरोपियो के द्वारा यह भी बताया कि लोडिंग आटो में जो नम्बर लिखा है वह भी शम्मी ने फर्जी नम्बर लिखवा रखा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post