Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार झाबुआ✍️


झाबुआ । जिले के थांदला में 01 लाख रूपये का सट्टा पकड़ाया जिला पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता के निर्देशन में दिनांक 25-26.09.2020 की रात को उप निरीक्षक पृथ्वीराज सिंह डामोर को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की सुतरेटी रोड शंकर मंदिर के सामने आम रोड,थांदला में कुछ लोग आईपीएल 20-20 में सट्टा लिखकर रूपये पैसे का दाव लगा रहे हैं। सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए उनि पृथ्वीराज सिंह डामोर हमराह फोर्स के उक्त स्थान पर पहूचे, जहॉ कुछ लोग सुतरेटी रोड शंकर मंदिर के सामने आम रोड पर बैठे मोबाइल से क्रिकेट मैच का सट्टा अंक लिखकर दाव लगा रहे थे, जिनको पुलिस द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया। जिनसे उनका नाम पता पुछने पर 1- पवन पिता शंभू लाल राठौर उम्र 28 साल निवासी थांदला, 2-जाहिद अहमद पिता वाहिद अहमद उम्र 30 साल निवासी ऋतुराज कॉलोनी थांदला, 3- शैलेंद्र मल पिता घनश्याम मल उम्र 29 साल निवासी दयाल कॉलोनी थांदला का होना बताया। आरोपियों से सट्टा लिखने के संबंध में कागजात या लाईसेंस का पुछते नहीं होना बताया। 

सभी आरोपियों की तलाशी ली गई, जिसमें आरोपी पवन के पास एक विवो कंपनी का एंड्राइड फोन 91-आई नीले रंग का, आरोपी जाहिद अहमद के पास से सट्टा अंक लिखा पर्चा एवं लीड पेन, एवं आरोपी शैलेंद्र मल के पास से करीब-करीब 1 लाख रूपये होना पाया गया, जिसे पुलिस द्वारा जब्त कर आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया जाकर थाना थांदला पर अपराध क्र 405/2020, पब्लिक गैंबलिंग मध्य प्रदेश एक्ट, 1976 की धारा 4a का पंजीबद्ध किया गया।

2- खवासा में 10,000 रूपये का सट्टा पकड़ाया।

(A) चौकी खवासा, थाना थांदला पर उनि सुशील पाठक, चौकी प्रभारी खवासा को दिनांक 26.09.2020 को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की कस्बा खवासा में सट्टा लिखकर रूपए पैसे का दाव लगाया जा रहा है। सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए उनि सुशील पाठक हमराह फोर्स के मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर पहूचकर घेराबंदी कर एक व्यक्ति को पकड़ा, जिसका नाम पता पुछते उसने अपना नाम भावेश पिता कालूराम पाटीदार उम्र 22 वर्ष निवासी गोपाल कॉलोनी खवासा का होना बताया, एवं आरोपी की तलाशी लेते उसके पास से सट्टा अंक लिखी पर्ची, एक पेन एवं नगदी 5100/- रूपये मिले जिसे जब्त कर आरोपी को मौके से गिरफ्तार किया जाकर चौकी खवासा पर अपराध क्र 094/2020, धारा 4(क) धुत अधिनियम का पंजीबद्ध किया गया।

(B) इसी प्रकार चौकी खवासा, थांदला पर उनि सुशील पाठक, चौकी प्रभारी खवासा को दिनांक 26.09.2020 को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की कस्बा खवासा में सट्टा लिखकर रूपए पैसे का दाव लगाया जा रहा है। सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए उनि सुशील पाठक हमराह फोर्स के मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर पहूचकर घेराबंदी कर एक व्यक्ति को पकड़ा, जिसका नाम पता पुछते उसने अपना नाम कालूराम पिता शांतिलाल पाटीदार उम्र 53 वर्ष निवासी गोपाल कॉलोनी खवासा का होना बताया, एवं आरोपी की तलाशी लेते उसके पास से सट्टा अंक लिखी पर्ची, एक पेन एवं नगदी 5390/- रूपये मिले जिसे जब्त कर आरोपी को मौके से गिरफ्तार किया जाकर चौकी खवासा पर अपराध क्र 095/2020, धारा 4(क) धुत अधिनियम का पंजीबद्ध किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post