Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार मेघनगर✍️

Meghnagar

Meghnagar

मेघनगर । नगर के सबसे व्यस्तम मार्ग कहा जाने वाला रंभापुर रोड़ है जहाँ रेलवे फाटक से लगाकर टेम्पो स्टैंड तक अक्सर स्पीड बेकर नही होने की वजह से हादसे होते रहते है अभी कुछ दिन पूर्व एक बालक , ओर एक महिला गाड़ी की चपेट में आ चुके है मगर इस ओर नगर परिषद के जिम्मेदार अधिकारियों का ध्यान नही गया । हमेशा बंद होने के बाद रेलवे फाटक खुलते ही  तेज गति से दो पहिया वाहन चालक ओर चार पहिया वाहन चालक इस मार्ग से गुजरते है मगर उन की गति की कोई सीमा नही होती जिसकी वजह से हादसे होते रहते है इतना ही नही इस मार्ग पर जीवन ज्योति अस्पताल का मार्ग भी है इस मार्ग को जाने वालों की संख्या भी अधिक है ।

स्पीड बेकर नही होने की वजह  से इस मार्ग  में जाने वाले भी हादसे के शिकार हो जाते है पूर्व में रेलवे फाटक से लेकर टेम्पो स्टैंड तक स्पीड बेकर बनाये गए थे मगर वह भी टूट चुके है जिसकी वजह से वाहनों की गति कम होने की बजाय बढ़ गई है नगर परिषद के जिम्मेदारों को चाहिए कि जल्द ही नवीन स्पीड बेकर इस मार्ग पर बनाये ताकि तेज रफ्तार से दौड़ रहे वाहनों की रफ्तार धीमी हो और आगे से कोई हादसा न हो ।

साथ ही नगर की यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमरा रही है जिसके चलते आमजन को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ।

यह बोले जिम्मेदार-

"मामला अभी मेरी संज्ञान में आया है जल्द ही स्पीड बेकर बनाये जायेगे ताकि आगे से कोई दुर्घटना न हो सके"

विकास डाबर , नगर परिषद सीएमओ मेघनगर

Post a Comment

Previous Post Next Post