ग्रि भारत समाचार के लिए ब्यूरो चीफ़ मु. शफ़क़त दाऊदी की रिपोर्ट।
आलीराजपुर । जिले के सबसे बड़े ग्राम नानपुर से सोमवार नानपुर पत्रकार समूह के सभी सदस्यों द्वारा जिला अलीराजपुर में नव आगंतुक कलेक्टर नीतू माथुर एवं एस.डी.एम. तपिश पांडे सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों से सौजन्य भेंट की ।नानपुर व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न उपलब्धियां, संभावनाएं एवं आगामी साहित्य, खेल, शिक्षा की संकल्पनाओं को लेकर के चर्चा के साथ उनसे सौजन्य वार्तालाप की । साथ ही जिले के सबसे बड़े ग्राम मे इन गतिविधियों के संचालन में भवन व ग्राम पंचायत द्वारा अपेक्षित सहयोग की मांग भी रखी।
जन सहभागिता से शिक्षा, स्वास्थ्य एवं खेल गतिविधि को लेकर के विभिन्न आयोजन की प्रतिबद्धता दर्शाई।इन विषयों पर आगामी दिनों में कार्य योजना प्रस्तावित स्वरूप में देने की पहल रखी। इस अवसर पर पत्रकार सदस्यों द्वारा की जाने वाले गतिविधि कार्यक्रम सहित मंचीय आयोजन में उन्हें आमंत्रण भी प्रस्तुत किया ।साथ ही क्षेत्र भौगोलिक ,सामाजिक, सांस्कृतिक एवं वर्षनात्मक गतिविधियों के साथ भविष्य में की जाने वाली संभावनाओं को भी रेखांकित किया। पत्रकार प्रदीप क्षीरसागर, जितेंद्र प्रसाद वाणी, फिरोज पठान ,गजानन माली ,राजेश राठौर ,जितेंद्र वाणी राज, सहित अन्य पत्रकार सम्मिलित रहे। इस अवसर पर नवागत कलेक्टर को पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका अभिवादन, स्वागत अभिनंदन किया। अंत में अलीराजपुर पत्रकार भवन पर जिले के सभी पत्रकार साथियों से भेट कर मार्गदर्शन लिया।


Post a Comment