Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

मध्य भारत संपादक अली असगर बोहरा मो.न.8962728652

The girl will study, the girl will move forward ... DPC Prajapat.

झाबुआ । एक शिक्षित बालिका अपना और परिवार का भविष्य सवार सकती है। शिक्षा से गांव और शहर का विकास संभव है। इसलिए पढ़ेगी बालिका तो आगे बढ़ेगी बालिका यह बात जिला शिक्षा केंद्र के जिला कार्यक्रम समन्यवयक (डीपीसी) एलएन प्रजापति ने कही। श्री प्रजापति एजुकेट गर्ल्स संस्था द्वारा आयोजित टीम बालिका एलुमनाई कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे। डीपीसी ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस आधुनिक युग मे शिक्षा बहुत ही जरूरी है। शिक्षित व्यक्ति ना केवल अपना विकास करता है, बल्कि पूरे परिवार, समाज और गांव का विकास करता है। एजुकेट गर्ल्स संस्था द्वारा विभाग के मिलकर बच्चो की पढ़ाई पर कार्य किया जा रहा है, वो सराहनीय है। विभाग द्वारा संस्था की पूर्ण मदद की जाएगी। एपीसी जेंडर इंदिरा गुंडिया भी विशेष रूप से उपस्थित थी। उन्होंने बालिका शिक्षा क्यो जरूरी है, इस पर प्रकाश डाला।



टीम बालिका को दिए मोमेंटो

एजुकेट गर्ल्स संस्था के जिला प्रबंधक कृष्णा कालानी ने बताया कि पूर्व टीम बालिका मिलन समारोह (टीम बालिका एलुमनाई) कार्यक्रम में 20 टीम बालिकाओ का सम्मान संस्था मोमेंटो भेंट करके किया गया। मेघनगर ब्लॉक की टीम बालिका रेणुका सोलंकी को श्रेष्ठ कार्य को लेकर संस्था की ओर से राष्ट्रीय पुरस्कार भी प्राप्त हो चुका है। इस वर्ष भी रेणुका ने 50 बच्चो का नामांकन विद्यालय में करवाने में मदद की। इस कार्य पर अतिथियों ने रेणुका का विशेष सम्मान किया। इस अवसर पर डीपीओ अंकित वर्मा, ट्रेनिंग ऑफिसर विजय पाटीदार, इम्पेक्ट ऑफिसर धीरज खेड़े, योगेंद्र सिसोदिया, संदीप शर्मा, यश पवार, हिमांशु राठौर, भावेश सोलंकी, शैतान पारगी, सुरक्षा, करिश्मा, तृप्ति, नेहा, रश्मि आदि सहित सभी ब्लॉक ऑफिसर ओर 74 फील्ड कोडिनेटर मौजूद थे।




Post a Comment

Previous Post Next Post