अग्री भारत सामाचार से अली अकबर चल्लावाला की रिपोर्ट।
भवन लोकार्पण पर विधायक वीर सिंह भूरिया ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि मेरी विधानसभा में मेरे द्वारा सतत शिक्षा के ग्राफ को बढ़ाने के लिए हमेशा में तात्पर्य रहता हूं और सभी बालक बालिकाएं शिक्षा ग्रहण कर अपना अपने परिवार और अपने गांव का नाम रोशन करें साथी हमारे माता-पिता हमसे रख कर हमें कहीं उम्मीद के साथ विद्यालय भेजते हैं वह छात्रावास में रहने के लिए भेजते हैं । हमें भी माता-पिता का मनसा अनुसार विद्या ग्रहण कर उनका नाम रोशन करना चाहिए क्षेत्र में कहीं भी शिक्षा और पानी को लेकर कोई भी समस्या हो तो आप मुझसे आकर मिलना में हर संभव आपकी मदद करूंगा ।
इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष यामिन शेख। जनपद अध्यक्ष मेघनगर ललिता मुकेश मुनिया, जनपद उपाध्यक्ष शिक्षा समिति अध्यक्ष सुशील गोरसिंह भूरिया जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष नवल सिंह नायक जिला पंचायत सदस्य रमिला कालू भाई, सेवादल जिला अध्यक्ष रायसिग गहलोत, उदय सिंह हाडा,सरपंच गण कालु भूरिया, वालहिग भूरिया, जंगल सिंह डिंडोर मदरानी कलसिंह भूरिया, सुरेश भूरिया, चारेल, सेवादल यंग बिगेड जिला अध्यक्ष दिलिप भूरिया ,झाबुआ अध्यक्ष पृथ्वीराज चौहान , दिनेश चन्द्र झाड़ , हरिसिंह भूरिया, खेमराज, भारत सिंह ठाकुर, अभय कुमार जैन, हरपाल सिंह खतेड़िया, अर्जुन सिंह सांकला, सीताराम सकवाल, धन्नालाल बसेर, राकेश भूरिया,सोमलाल भूरिया सहित कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे उक्त जानकारी विधायक प्रतिनिधि अली असगर बोहरा द्वारा दी गईहै ।
Post a Comment