अग्री भारत सामाचार से एम. हामिद ईज्जी की रिपोर्ट।
आलोट । विगत तीन रोज पूर्व आलोट नगर परिषद के विरुद्ध सफाई कर्मियों द्वारा तीन माह की तनख्वाह नहीं मिलने पर कर्मचारियों द्वारा नगर के मुख्य मार्गों पर रैली निकाल कर ज्ञापन दिया गया था जिसमें तीन रोज का अल्टीमेट दिया गया था त्यौहार का समय अन करीब बच्चों की फीस बाजार का लेनदेन करने की बात रैली में लाउडस्पीकर में बोली जा रही थी सरकार नगर परिषद अध्यक्ष पार्षदों का ध्यान आकर्षित किया जा रहा था तीन रोज तक कोई सुनवाई न होने पर आज शुक्रवार से नगर परिषद के सफाई कर्मचारी एवं अन्य कर्मचारीयों ने नगर परिषद के मुख्य द्वार के पास सफाई व्यवस्था पूर्ण रूप से बंद कर चिलचिलाती धूप में बैठकर अनिश्चितकालीन धरना दिया और उसमें अपनी मांगे रखी है प्रतिमाह एक से पांच तारीख में वेतन मिले बकाया वेतन का भुगतान,एन पी एस दों वर्षों से वेतन से कत्रोता का खाता में अवलोकन दर्शना दैनिक श्रमिक के दस वर्ष पूर्ण होने पर उनका नियमितिकरण , सफाई कर्मियों को जो कार्य में आने वाली सामग्री समय पर देना, स्वच्छता एवं सुरक्षा ड्रेस माक्स मौजें आदि उपलब्ध करवाना धरने में कई कर्मचारी एवं सामाजिक संगठनो व राजनीतिक संगठनों का भी समर्थन मिल रहा है वहीं नगर परिषद प्रतिनिधि अभिषेक बंटी एवं पार्षदों द्वारा कर्मचारियों को अति सिद्ध वेतन त्योहारों से पूर्व देने की बात कही वहीं नगर में चारों ओर एक रोज में देखने लगा गंदगी का साम्राज्य जनता से अपील नगर परिषद प्रतिनिधि द्वारा समय पर जलकर भवन कर सफाई कर जमा कराकर नगर को स्वच्छ बनाने में सहयोग प्रदान करें अब देखना है कब हड़ताल होती है समाप्त ।
Post a Comment