Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्री भारत समाचार से ब्यूरो चीफ़ मु. शफ़क़त दाऊदी की रिपोर्ट ।

नानपुर । अलीराजपुर जिले के नानपुर में जुलुस के साथ ईद मिलादुन्नबी के त्यौहार को बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। बीती दिनों से ही लोगों ने अपने घर मस्जिदों और चौराहों को रंगीन रोशनियों और हरे रंग के झंडों से सजावट की। बच्चों ने अपने हाथ पर हरे रंग की पट्टियाँ बांधी, क्योंकि हरा रंग इस्लाम का प्रतीक है। देश दुनिया के साथ नानपुर में भी सभी मुसलमानों ने इस दिन को बड़े जोश और उत्साह के साथ मनाता है। यह दिन अल्लाह के आखिरी नबी, इस्लामी पैगंबर मोहम्मद साहब की पैदाइश का दिन है। समाजजनों ने मस्जिदों और घरों में शांति, अमन और बरकत की दुआ मांगी। ईद मिलादुन्नबी का जुलुस मस्जिद चौंक से निकलकर राम मंदिर मोहल्ला, बड़चौक, सदर बाजार, हुसैनी मोहल्ला, माली मोहल्ला, नानपुर चौराहे से होते हुए मस्जिद चौंक पर समाप्त हुआ। इस दौरान मुस्लिम जन अल्लाह और उसके रसूल की नात पढ़ते जा रहे थे।

जुलूस के साथ शामिल रहे नानपुर के इमाम और मुफ्तियों को वाणी समाज एवं दाऊदी बोहरा समाज के लोगों ने पुष्प माला से स्वागत सम्मान किया। जुलूस के पश्चात शाम को न्याज का एहतमाम का भी आयोजन किया, जिसमें समस्त समाजजनों ने हिस्सा लिया। नानपुर मस्जिद के पेश ईमाम ने कहा आज ईद मिलादुन्नबी के इस मुबारक दिन पर तमाम आलम-ए-इस्लाम ने जुलूस में शिरकत की। और शानो शौकत से जुलूस कामयाब रहा है में सभी मोमिनों को ईद मिलादुन्नबी की मुबारकबाद देता हूं।इस जुलूस में नानपुर थाना प्रभारी राजेश डावर एवं सभी जवानों का सहयोग मिलने पर आभार व्यक्त भी किया। जिन्होंने जुलूस को सफल बनाया। इस दौरान पुलिस प्रशासन की माकूल व्यवस्था रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post