Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी नवरात्रि महापर्व बड़े ही धूम-धाम एवं हर्षौल्लास के साथ मनाया जाएगा। 

अग्री भारत सामाचार से अली अकबर चल्लावाला की रिपोर्ट।

मेघनगर । श्रीवनेश्वर मारुति नंदन हनुमान मंदिर फूट तालाब गरबा पांडाल में तैयारियां जोर से चल रही है मंदिर समिति के वरिष्ठ सदस्य समाजसेवी सुरेश चंद्र पूरणमल जैन पप्पू भैया ने बताया की गरबा पांडाल में इस बार पिछले वर्ष से ओर अधिक नया करने की कोशिश रहेगी।  गुजरात के महानगरों से गरबा गायक कलाकार स्पेशलिस्ट्स सिंगर को आमंत्रित किया है ।


फुट तालाब गरबा उत्सव की तैयारिया अंतिम चरण में चल रही है ।


श्री वनेश्वर मारुति नंदन कुटिर हनुमान मंदिर फुट तालाब में प्रतिवर्ष श्रद्धालुओं को कुछ अलग ही देखनें को मिलता है गुजरात के महानगरों से आने वाले गरबा कलाकार आकर्षक गरबों की प्रस्तुतियां देकर मां की आराधना करते हैं । नव दिवसीय गरबे में प्रतिदिन अलग-अलग ओर अद्भुत नजारा देखने को मिलता है श्रीवनेश्वर मारुति नंदन कुटीर हनुमान मंदिर फुट तालाब के भव्य गरबों की धुम देश एवं विदेश में भी प्रसिद्ध है । हजारों की तादात में गरबा देखने एवं खेलने श्रद्धालु पहुंचते हैं। 

मंदिर समिति के वरिष्ठ सदस्य समाजसेवी सुरेश चंद जैन पप्पू भैया, राजेश जैन  रिंकू भैया, जैकी जैन, दिनेश बैरागी, हरिराम गिरधाणी, आनंदीलाल पडियार, सुभाष गेहलोत, विकास बाफना भव्य आयोजन श्री वनेश्वर मारुति नंदन कुटिर हनुमान मंदिर फूट तालाब में होने वाले धार्मिक आयोजन को देश-विदेश तक पहचान दिलानें वालें मीडिया कर्मियों का सराहनीय सहयोग रहता है गरबा महोत्सव की तैयारी अंतिम चरण में है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post