अग्री भारत सामाचार से हाजी हिसामुद्दीन मन्सूरी की रिपोर्ट।
अजमेर । तंजीम मुस्लेमीन सेवा सोसायटी के अध्यक्ष शहाबुद्दीन शेख ने बताया कि वृक्षा रोपण कार्यक्रम में मुस्लिम समाज के हिंदुस्तान के सबसे बड़े मुकर्रिर सैयद अमीनुल कादरी साहब ने भोपालपूरा रोड पर अशोक के वृक्ष लगा कर प्रोग्राम को शुरू किया इस अवसर पर आप ने कहा कि तंजीम ने शहर में जगह-जगह वृक्ष लगाने की शुरुआत की है ये बहुत ही नेक काम है इन वृक्षों से पशु पक्षी ओर इंसान को छाया मिलेगी शहर की खूबसूरती बढ़ेगी ऑक्सीजन मिलेगी,बरसात होगी इस्लाम में इन कार्यों को करने वालों को अल्लाह की तरफ से इमाम मिलता है तंजीम के सचिव मुबारक मुल्तानी ने कहा कि प्रोग्राम में हुसैनी मस्जिद के इमाम सलीम अकबरी भोपालपूरा मस्जिद के इमाम शमीम रज़ा पाली से आये शरीफ़ रजवी,हाजी मुश्ताक शेख, हाजी इकबाल डायर, बुरहानुद्दीन मंसूरी,अली मंसूरी, अ.रहीम कुरैशी, जाकिर हुसैन शेख,सलीम शाह,कादर मुल्तानी, इकबाल रहमानी,इकबाल पठान, सद्दाम हुसैन शेख, मो.जैद, सिब्तेन हैदर,अ. मलिक,आबिद अब्बासी, जफर शाह,फारुख पठान,मो.हमजा शेख आदि वृक्षा रोपण कार्यक्रम में मौजूद थे ।
Post a Comment