Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्री भारत सामाचार से रफीक खान की रिपोर्ट।

खरगोन । मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी भारत सरकार के उपक्रम कॉमन सर्विस सेंटर में दिनांक 17 एवं 18 सितम्बर को केंद्रीय अधिकारी CSC HR हेड ऑफिस दिल्ली से शीबा अग्निहोत्री एवं खरगोन डिस्ट्रिक्ट मैनेजर राहुल सिंह के साथ सीएससी केंद्रों का औचक निरक्षण किया | 


निरक्षण के दौरान खरगोन के सीएससी विएलई जीतेन्द्र चौधरी,दीपक कुशवाह,सौरभ पांडेय,अंकित कुशवाह, केशव पटेल  नितिन यादव एवं एवं सनावद में स्थिति करिअर एंड टेक्नीकल एजुकेशन के संचालक रफीक खान का भ्रमण किया, रफीक खान द्वारा अपने क्षेत्र में पहुचायी जा रही डिजिटल सेवाओं के बारे में पीपीटी के माध्यम से बताया एवं विभागों से आ रही तकनिकी समस्यांओ के समाधान हेतु अवगत कराया साथ ही जिले में सीएससी केन्द्रो द्वारा प्रदान की जा रही डिजिटल सेवाओं की जिला प्रबंधक राहुल सिंह प्रशंसा की | 


 शीबा अग्निहोत्री द्वारा केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही  जनहितैषी सेवाएं, डीजी पेय, बिमा, ई श्रम पेंशन योजना, बैंकिंग सेवाएं, टेली लॉ, एजुकेशन टैलीकौशल प्रमाण पत्र सी एस सी ओलम्पियाड, सी एस सी सफर, फसल बीमा आदि ऐसी कई सेवाओं  के बारे में विस्तार जानकारी ली जो आमजनों को प्रदान की जाती है एवं विएलई से फीडबैक प्राप्त किया |

Post a Comment

Previous Post Next Post