Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्री भारत सामाचार से अली अकबर चल्लावाला की रिपोर्ट।

 

 

मेघनगर ।  नगर  में स्थित रामदल अखाड़ा में 18 सितंबर गुरुवार को आदिवासी समाज सुधार संगठन द्वारा बैठक का आयोजन किया गया।  इस बैठक का मुख्य उद्देश्य समाज में व्याप्त 3 डी – डी जे, दारू और दहेज जैसी कुरीतियों पर जागरूकता फैलाने के लिए बेठक की गई आगामी त्योहारों को देखते हुए नई रूपरेखा तैयार की गई बैठक में विभिन्न क्षेत्रों से 200  से अधिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया और अपने समाज में बदलाव लाने की दिशा में विचार साझा किए गए ।

बैठक के मुख्य प्रवक्ता आदिवासी समाज सुधार संगठन के संरक्षक श्यामा ताहेड ने संबोधित करते हुए कहा आदिवासी बहुल क्षेत्र में होने वाले दुष्परिणामों पर चिंता करते हुए इन कुरीतियों को समाप्त करने के लिए जनभागीदारी की अपील की। उन्होंने कहा कि अगर समाज में वास्तविक बदलाव लाना है, तो हमें इन परंपराओं और कुरीतियों के खिलाफ मिलकर काम करना होगा। इस मौके  मोहन डामोर ने विशेष तौर से शिक्षा पर सबसे ज्यादा स्वास्थ्य शिक्षा पर जोर दिया शिक्षा होगी तो समाज का कल्याण होगा डामोर ने शिक्षा और स्वास्थ्य पर जागरूक रहने की बात कही, मेहताप डामोर, दिलीप मेडा ,और प्रताप ताहेड, ने भी अपने विचार साझा किए। सभी वक्ताओं ने 3 डी पर कड़ी चेतावनी दी और समाज में सुधार के लिए एकजुट होने का आह्वान किया। इसके अलावा चेनसिंह डामोर, रामचन्द्र गणावा, मानसिंह अमलियार,  बसु मुनिया,मिठू कतिजा,पंकज राकेश भूरिया, डोडियार , रमेश भाबर, संतु बारिया सुमेर बावरिया, दिलीप मेंढ़ा, प्रकाश डामोर, नाथू सिंह गणवा, रूप सिंह अग्रवाल, रतन अग्रवाल, मथियास गणावा, तोल सिंह गणवा, कालू भूरिया आदि उपस्थित रहे।

बैठक के समापन पर सभी ने सर्वसम्मति से समाज में व्याप्त बुराइयों जैसे डी जे, दहेज और दारू पर रोक लगाने का संकल्प लिया। इस पहल को लेकर समाज में एक नई जागरूकता उत्पन्न होने की उम्मीद जताई गई। कार्यक्रम संचालन   केलाश सैहलोद ने किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post