अग्री भारत सामाचार से एम. हामिद ईज्जी की रिपोर्ट।
आलोट । दाऊदी बोहरा समाज ने शुक्रवार की नमाज के बाद जम्मू-कश्मीर पहलगाम में आंतकवादी द्वारा निर्दोष लोगों की हत्या करने पर रोष व्याप्त कर के श्रद्धांजलि अर्पित की जनाब आमिल साहब शेख युसूफ भाई कागज़ी द्वारा धर्म गुरु सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन सहाब का संदेश दिया । जिस देश में रहो वहां के वफादार रहो नमाज के बाद देश में अमन और शांति बनी रहे भाईचारा एवं सद्भावना का संदेश दिया गया जहां मौजूद समाज के वरिष्ठ वालीं मुल्ला शेख़ अब्बास भाई, शेख़ शब्बीर भाई सैफी,शेख अख्तर भाई कापड़िया, शेख़ मोहम्मद भाई खामोशी, मुल्ला तेहकुम भाई कागज़ी,समाज सेक्रेटरी शाकिर भाई लोखंड वाला मोईज भाई लोखंडवाला अजीज भाई कापड़िया फिरोज भाई लोखंडवाला, असगर अली राजा कहीं समाज के सदस्य शामिल हुए ।
Post a Comment