अग्री भारत सामाचार से राकेश लेटा की रिपोर्ट।
झकनावदा । दादा गुरुदेव श्रीमद् विजय राजेंद्र सूरीश्वरजी महाराज साहब के प्रशिष्य पुण्य सम्राट, युग प्रभावक श्रीमद् विजय जयंत सेन सूरीश्वर जी महाराज साहब की अष्टम वार्षिक पुण्यतिथि प्रसंग पर झकनावदा में अखिल भारतीय श्रीराजेन्द्र जैन नवयुवक परिषद परिवार ने नगर की पीएम श्री स्कूल झकनावदा में अध्यनरत विद्यार्थियों को पुण्य स्म्राट के जीवन परिचय से अवगत कराया। एवं उनके गुणों का वर्णन किया। बाद उपस्थित विद्यार्थियों को गर्मी से राहत प्रदान करने के लिए कुल्फ़ियों का वितरण किया । इस दौरान नवयुवक परिषद के प्रांतीय सह मीडिया प्रभारी मनीष कुमट, श्रेणिक राठौर, भाजपा मंडल अध्यक्ष जितेंद्र राठौड़, प्रकाश मांडोत,संजय कोठारी, अध्यापिका रितिका चोहान, आरती मिस्त्री सहित स्कूल स्टाफ मौजूद था।
Post a Comment