अग्री भारत सामाचार से एम. हामिद ईज्जी की रिपोर्ट।
आलोट । आईडीबीआई बैंक जिला रतलाम शाखा कराड़िया की ओर से शासकीय एकीकृत माध्यमिक विद्यालय पिपलिया मारू में कंप्यूटर भेंट किया गया शाखा प्रबंधक अनिमेष गोस्वामी ने बताया कि इस कंप्यूटर से विद्यालय में अध्यनरत बच्चों को शिक्षण में काफी मदद मिलेगी विद्यालय परिवार की ओर से सभी बैंक अधिकारी एवं कर्मचारियों का स्वागत किया गया इस अवसर पर आईडीबीआई बैंक कर्मचारी नागेश्वर प्रजापत, सरपंच पंचम सिंह डोडिया, एसएमसी अध्यक्ष मोहनलाल परिहार, धर्मेंद्र बैरागी विद्यालय प्रधानाध्यापक देवचंद केलवा किशन लाल जटिया, दादू सिंह देवड़ा, ममता सूर्यवंशी, शिवांगी गुप्ता, रमेश पोरवाल, कंप्यूटर भेंट करने पर शिक्षक फून्दासिंह जी देवड़ा द्वारा शाखा प्रबंधक का आभार व्यक्त किया गया।
Post a Comment