अग्री भारत सामाचार से एम. हामिद ईज्जी की रिपोर्ट।
आलोट । विधानसभा आलोट में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी गुरु रविदास महाराज की जन्म जयंती बड़े ही धूम धाम के साथ मनाई गई कलश यात्रा राधा कृष्ण मंदिर उपरलीटोली से प्रारंभ हुई संत रविदास जी महाराज की तस्वीर पर कई संस्थाओ के द्वारा माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया गया शोभायात्रा में ढोल बेंड ,डीजे के साथ आदिवासी डांस पार्टी द्वारा बहुत सुंदर प्रस्तुति दी गई कलश यात्रा दोपहर 1 बजे विक्रम क्लब मैदान पहुची वहा मुख्य अतिथि विधायक चिंतामणी मालवीय ,कालूसिंह परिहार, बद्रीलाल परिहार, अवधसिंह अहिरवार, डॉ देवेंद्र मौर्य, अमृतराम डामेचा ,दुर्गाशंकर सूर्यवंशी उपस्थित रहे कार्यक्रम की शुरुआत संत रविदास जी के चित्र पर माल्यर्पण कर गुरु वंदना के साथ शुरुआत की गई हरियाणा और चंडीगढ़ से आये चरण प्रधान ओर मंजू गौतम द्वारा संत रविदास की भजन ओर संत्सग से भक्त जनों को आनंददित कर दिया कार्यक्रम में विधानसभा आलोट के विधायक चिंतामणी मालवीय ने गुरु रविदास जी के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संत रविदास महाराज बहुत ही दयालु ओर दान वीर थे संत रविदासजी ने अपने दोहों व पदों के माध्यम से समाज मे जातिगत भेदभाव को दूर कर सामाजिक एकता पर बल दिया ओर मानववाद मूल्यों की नींव रखी संत रविदास जी ही एक ऐसे संत महात्मा है जो पूरे विश्व के गुरू माने जाते है विधानसभा आलोट के सूर्यवंशी समाज अध्यक्ष ने विधायक से मांग रखी कि आलोट विधानसभा में गुरुद्वारा की मांग की गई जिसमें विधायक ने कहा कि में संत रविदास जी महाराज के गुरुद्वारे के लिए 25 लाख रुपये की घोषणा करता हु आप मुझे जगह चिन्हांकन कर बता देना में साथ मे रहकर उसी जगह पर गुरुद्वारे बनवाया जाएगा समाजजन द्वारा विधायक जी को धन्यवाद देकर जल्द मिलने को कहा और भी वक्ताओं द्वारा संत रविदास महाराज जी विचार व्यक्त किये गए अंत मे महाआरती की गई । कार्यक्रम का संचालन विक्रम चौहान और विक्रम नावटिया द्वारा किया गया आभार बगदीराम यादव द्वारा व्यक्त किया गया शोभायात्रा में बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित थे। वही संत शिरोमणि रविदास जी के जुलूस का भविष्य स्वागत संजय चौक चौराहे पर अशोक खींचे मित्र मंडल के द्वारा किया गया इस दौरान युवक कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष अशोक पांचाल, नागेश खारोल,शंकर सिंह पाटन,भंवरलाल शर्मा महेश निगम सहित बड़ी संख्या में कॉंग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे वही विश्व हिंदू परिषद के द्वारा भी शोभा यात्रा का स्वागत कार्यकर्ता के द्वारा किया गया।
Post a Comment