सर्व सहमति से शाहज़हां खान सदर व शेरु शाह नायब सदर बनायें गये ।
अग्री भारत सामाचार से जाफर खान की रिपोर्ट।
बाग । ईफराज कुरैशी, कुक्षी एहले इस्लाम सुन्नतवल जमात कुक्षी के सदर पद पर सर्व सहमति से शाहज़हां खान व नायब सदर पद पर शेरु शाह को चुना गया। मंगलवार को मुस्लिम समाज जमात खाने में मुस्लिम समाज वरिष्ठजनों की उपस्थिति में आम राय से शाहज़हां खान को एहले इस्लाम सुन्नतवल जमात का सदर व नायब सदर पद पर शेरु शाह को चुना गया। इस अवसर पर सभी समाज ओर बिरादरी समाज के तमाम वरिष्ठजनों की उपस्थिति में। शाहज़हां खान पिछले कई सालों से मुस्लिम समाज की निस्वार्थ सेवा करते आ रहे हैं। मोहर्रम, इद मिलाद-उन-नबी, उर्स आदि पर जलसा जुलूस को शांतिपूर्ण तरिके से सम्पन्न कराने में समाजजनों के जिम्मेदारों के साथ मिलकर शाहज़हां खान ने सराहनीय कार्य किये हैं। शाहज़हां खान को सदर व शेरु शाह को नायब सदर नियुक्त किए जाने पर सम्पुर्ण मुस्लिम समाज में हर्षोल्लास का माहौल व्याप्त है। खासकर मुस्लिम समाज के युवाओं में काफी खुशी का माहौल व्याप्त है। शाहज़हां खान को सदर व शेरु शाह को नायब सदर नियुक्त किए जाने पर मुस्लिम समाज कुक्षी के वरिष्ठजनों तहसील सदर सरफराज खान गब्बर पूर्व सदर नवाज मंसूरी हातिम शाह मुस्तकीम मंसूरी सईद शाह आरिफ मनियार यूसुफ कुरैशी फिरोज बैंड फिरोज शोकत मुंशी नूरु हाजी साहब महमूद कुरैशी मुबारिक मैकेनिक बबलू रंगरेज इकबाल रंगरेज अब्दुल शाह फिरोज पार्षद अमजू शाह वारिस शाह अशरफ हाजी अनीस खान इदरीश कुरैशी शाह सदर सरू शाह बब्बन शाह सोहेब खान फरीद खान इफराज खान गोरी मंसूरी वसीम आबिद मनियार इरशाद खान अन्ना सद्दाम गड्डी आशु मोनू जुनेद बंटी सकलेन गोलू अबरार खान अबसार खान सानू बाबा सानू भाई कोर्ट रज्जाक भाई वाकिब शाह अनीस खान वसीम खान परवेज कुरैशी वसीम कुरैशी जुनेद खान वसीम शाह आतिफ शाह शाकिर किंग अरशद शेरा सोहेल जिद सभी जमात व बिरादरी के सदर साहेबान व मेम्बर के साथ समाज के युवाओं ने मुबारकबाद पेश की।
Post a Comment