अग्री भारत सामाचार से एम. हामिद ईज्जी की रिपोर्ट।
आलोट । नगर में श्रीमहावीर हाई सेकेंडरी स्कूल में स्कूल के स्तंभ कर्ताधर्ता स्वर्गीय कुंदनमल दा साहब की दसवीं पुण्य तिथि पर अनिष्का सोनी को दसवीं सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में आलोट तहसील में द्वितीय स्थान 91 प्रतिशत आने पर प्रमाण पत्र व शील्ड देकर पुरस्कृत किया गया एवं हिंदी विषय में सर्वाधिक अंक 100 में से 95 अंक लाने पर कमला देवी शर्मा राष्ट्रभाषा प्रोत्साहन पुरस्कार के अंतर्गत प्रमाण पत्र पर शील्ड के साथ ₹5000 का चेक प्रदान किया गया नगर का नाम रोशन करने पर राष्ट्रीय सद्भावना ग्रुप की ओर से शुभकामनाएं बधाई दी गई ।
Post a Comment