अग्री भारत सामाचार से दीपक शर्मा की रिपोर्ट l
इंदौर । संभाजी महाराज के जीवन पर बनी फिल्म 'छावा' को मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री किया गया है। बुधवार को सीएम के इंदौर आने पर भाजपा जिला अध्यक्ष श्रवण सिंह चावड़ा ने इसकी मांग की थी जिसे तत्काल मुख्यमंत्री ने घोषणा करते हुए कहा कि फिल्म छावा को टैक्स फ्री किया जाएगा। बता दें कि फिल्म के टैक्स फ्री होने के बाद टिकट के रेट में गिरावट आएगी। इस फिल्म में अभिनेता विक्की कौशल ने टाइटल रोल निभाया है। फिल्म की जमकर तरीफ हो रही है।
फिल्म छावा को लक्ष्मण उतेकर ने डायरेक्ट किया है। विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' रिलीज के बाद से ही चर्चा में बनी हुई है। यह फिल्म संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित है। विक्की कौशल के एक्टिंग की भी तारीफ हो रही है। इस फिल्म में उन्होंने संभाजी महाराज का किरदार निभाया है। इसके अलावा फिल्म में अभिनेता अक्षय खन्ना ने औरंगजेब के रोल निभाया है।
क्या कहा सीएम ने बुधवार को सीएम मोहन यादव ने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती के मौके पर फिल्म छावा को टैक्स फ्री करने की घोषणा करता हूं। छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती के मौके पर उनके पुत्र संभाजी महाराज के जीवन के आधारित फिल्म छावा अब मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री होगी। भारतीय जनता पार्टी ने मुख्यमंत्री ओर प्रदेश सरकार का फिल्म को टैक्स फ्री करने पर आभार व्यक्त किया है।
Post a Comment