अग्री भारत सामाचार से हाजी हिसामुद्दीन मन्सूरी की रिपोर्ट।
अजमेर । बासनी के दारुल उलूम मदरसे में दीनी तालीम हासिल कर के कुरान हिफ़्ज़ कर के अपने घर अज़मेर पोहचने पर घर व पूरे मोहल्ले में खुशी का माहौल नजर आया सभी ने जोरदार इस्तेकबाल कर के खुशी का इजहार पेस किया । इस खुशी के मौके पर आज बाद नमाज़ जुमा मस्जीद मंसूरियांन में हाफ़िज आकिब मंसूरी साहब वल्द इस्लाम मंसूरी की रियाज़ अहमद मंसूरी सदर मंसूरी समाज़ अजमेर ने ख़िदमतगार कमेटी मंसूरी समाज़ अजमेर के सभी मेम्बरानो के साथ हाफ़िज आक़िब मंसूरी की दस्तार बंदी कर के हौसला अफ़जाई की l
Post a Comment