टोल वसूली के खिलाफ उपखंड अधिकारी को सौपा ज्ञापन।
अग्री भारत सामाचार से एम. हामिद ईज्जी की रिपोर्ट।
आलोट । चौमहला झालावाड़ जिले के चौमहला गंगधार क्षेत्र के दो टोल नाके रोझाना व तलावली टोल पर चंद दूरी बावजूद टोल वसूली करने के खिलाफ व्यापार संघ ,नगर हित समिति चौमहला व टैक्सी यूनियन कल्याण समिति सम्पूर्ण भारत,टेक्सी यूनियन संघ चौमहला गंगधार, कांग्रेस कमेटी कार्यकर्ताओं ने आइस फैक्ट्री मैदान से जन आक्रोश रैली निकाल कर स्थानीय लोगों का टोल माफ करने को लेकर मुख्यमंत्री ,जिला कलेक्टर के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा साथ ही 7 दिवस में समाधान नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।
ज्ञापन में लिखा कि चौमहला के 7 से 8 किमी दूरी पर तलावली, रोझाना में टोल प्लाजा स्थित है,चौमहला गंगधार से 15 किमी दूर विश्व प्रसिद्ध जैन तीर्थ नागेश्वर पार्श्वनाथ स्थित है ,यहां आए दिन धार्मिक कार्यक्रम होते रहते है वहीं आस्था का बड़ा केंद्र होने के कारण गंगधार चौमहला कस्बे क्षेत्र वासियों का आना जाना बना रहता है इस मार्ग पर 7 किमी दूरी पर तलावली में टोल नाका स्थित है। चौमहला गंगधार से उन्हेल नागेश्वर स्थित नागेश्वर पार्श्वनाथ के दर्शन कर वापिस आते है तो उन्हें 15 किमी की दूरी पर 50 रु टोल के देने पड रहे है।इसी तरह चौमहला डग मार्ग पर रोझाना के समीप 8 किमी दूरी पर टोल नाका स्थित है,चौमहला से किसी को रोजाना जाकर वापस आना हो तो उसे 85 रु का टोल देना पड़ता है।
वही उन्हेल वाले लोगों को अगर डग क्यासरा महादेव जाना होगा तो उसे आने जाने मात्र में 210 रुपए का टोल देना है।
वही चौमहला क्षेत्र के लोगों को कायावरणेश्वर महादेव आने जाने में 100 से 125 रूपये मात्र 33 किलोमीटर की दूरी व मात्र 8 किलोमीटर की दूरी पर 85 रुपए भुगतान करने पड़ रहे।सभी संगठनों ने ज्ञापन में मांग की स्थानीय वाहन चालकों को आई डी के आधार पर टोल मुक्त किया जावे यदि 7 दिन में दोनों टोल स्थानीय लोगों के लिए मुक्त नहीं किए गए तो चौमहला गंगधार कस्बा बंद रख आंदोलन किया जाएगा जग चुका चौमहला टोल टैक्स के खिलाफ अनमोल दुनिया में साल भरपूर न्यूज़ लगाई गई थी जागो जानता उक्त चुंगी नाके के विरोध में अब आलोट के बाशिंदे चौमहला सुवासरा व्यापार के लिए घसोई जैन तीर्थ दर्शन के लिए आना-जाना लगा रहता है
अपनी आवाज बुलंद करें
बंद करें सरकार अंग्रेज वसूली चारों ओर टोल टैक्स पेट्रोल डीजल महंगा जनता परेशान।
Post a Comment