Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्री भारत सामाचार से संजय वर्मा की रिपोर्ट।

इंदौर । पुलिस थाना संयोगितागंज पर को फरियादी सुनीता पति राजेश खेड़े उम्र 35 साल निवासी श्यामाचरण शुक्ला नगर इंदौर ने थाने पर रिपोर्ट किया कि उसके  घर से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा 02 सोने के पेंडल, 01 जोड़ी चांदी की पायल व नगदी रुपए को चुराकर ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना संयोगितागंज पर अपराध धारा 331(3) 305( ए) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

 पुलिस उपायुक्त जोन-03 हंसराज सिंह द्वारा अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन-03 इंदौर  रामसनेही मिश्रा एवं सहायक पुलिस आयुक्त हीरानगर धैर्यशील येवले के मार्गदर्शन में उक्त चोरी के प्रकरण में  माल मुलाजिम की पतारसी हेतु थाना प्रभारी संयोगितागंज  सतीश कुमार पटेल को निर्देशित किया था।


जिस पर से थाना प्रभारी संयोगितागंज द्वारा एक टीम बनाकर लगाई गई, जिसके द्वारा घटनास्थल व उसके आसपास के सीसीटीवी कैमरे टेक्निकल साक्ष्यों के आधार पर संदिग्ध अजय उर्फ सनी  खेड़े उम्र 22 साल पता श्याम चरण शुक्ला नगर इंदौर को पकड़ा जिससे सदर अपराध में पूछताछ करते जुर्म करना स्वीकार किया चोरी किये गये मश्रुका के संबंध में पूछताछ कर मश्रुका 02 सोने के पेंडल, 01 जोड़ी चांदी की पायल व कुल नगदी रुपए 49 हजार को बरामद किया गया।   आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जाकर जेल में दाखिल कराया गया है। प्रकरण में विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं। उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी संयोगितागंज निरीक्षक सतीश कुमार पटेल, उनि अरविंद खत्री, प्र.आर. बृजकुमार,महेश, कालीचरण,  विपिन एवं आर.रामलखन ,नितिन,. सत्येंद्र का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Post a Comment

Previous Post Next Post