अग्री भारत सामाचार से शाकिर हुसैन की रिपोर्ट।
जोधपुर । भारतीयों स्वर्ण शिल्पी माहासंघ के नाम से एक संगठन तैयार हुआ दिल्ली में 17 फरवरी को ऑल इंडिया बेस में उसमें इंडिया के कोने-कोने से छोटे बड़े शहर से आए हुए संगठन के पदाधिकारी मौजूद रहे जिसमें कालिदास सिंगर राय अमजद अली शेख भुट्टो शेख साकिर हुसैन शेख इलियास मोकल अली शेख शकील शेख इमरान कार्तिक भौमिक जान मोहम्मद विकास रंजन दास उस्मान अली शेख असादुल शेख कौसर मनोज मंडल हाजी देलवर इकबाल भाई मेराज भाई और भी बहुत सारे आए हुए ।
Post a Comment