अग्री भारत समाचार रतलाम
रतलाम । पंडित मुस्तफ़ा आरिफ ने रतलाम आगमन पर मध्यप्रदेश परशुराम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष पंडित विष्णु राजोरिया का सर्किट हाउस में स्वागत किया और उन्हें भागवत गीता से प्रेरित 'गीता भारती' रचना के लेखन की जानकारी दी।
पंडित मुस्तफा आरिफ भागवत गीता के 700 पदो को 786 बोधगम्य और सरल आमजन की भाषा में रचना कर रहें है। इस अवसर पर पंडित मुस्तफा आरिफ ने उन्हें प्रारंभिक छः पदो की एक तस्वीर भेंट की। प्रसिद्ध साहित्यकार लक्ष्मण पाठक ने भी पंडित विष्णु राजोरिया का स्वागत किया।
इस अवसर पर परशुराम कल्याण बोर्ड रतलाम के अध्यक्ष अनुराग लोखंडे, लगन शर्मा माय डियर, नीरज शुक्ला, शरतचंद्र चतुर्वेदी, ओपी त्रिवेदी, श्याम सुंदर लालवानी, सत्येन्द्र त्रिवेदी और सुनिल दुबे उपस्थित थे।
Post a Comment