अग्री भारत सामाचार से गोपाल तेलगे की रिपोर्ट।
निसरपुर । पुनर्नसाहट क्षेत्रों में हुए घटिया कामों की पोल अब खुलने लगी है सड़के,नालियों पर किया गए घटिया कार्यों की हकीकत अब धीरे धीरे सामने आने लगी है जिससे रहवासियों में नाराजगी है । निसरपुर डूब क्षेत्रों में रहवासियों को जीवन जीने की मूलभूत सुविधा देने का शासन प्रशासन और क्षेत्र की दोनों ही प्रमुख पार्टी के जनप्रतिनिधियों की ओर से भले ही खूब दावे किए गए हो लेकिन तमाम दावे हकीक़त से कोसों दूर नजर आ रहे है जहां पहुंच मार्गो के लिए बनाई गई डामर सड़के बदहाल हो गई है तो गंदे पानी की निकासी के लिए बनाई गई नालियों में लेवल नहीं होने से गंदा पानी निकासी न होकर नालियों में ही जमा है जिससे बीमारियां पनप रही है! स्वास्थ केंद्र,पुलिस चौकी और जनपद पंचायत को जोड़ने वाली सड़के हुई खस्ताहाल निसरपुर गांव से जनपद पंचायत,पुलिस चौकी तथा स्वास्थ्य केंद्र को जोड़ने वाली डामर सड़क अब खुदने लगी है सड़क की वर्तमान स्थिति देखकर यह सहज ही अदांजा लगाया जा सकता है कि निर्माण में किस कदर घटिया सामग्री का उपयोग किया गया होगा सड़क के जर्जर होने से सबसे ज्यादा तकलीफ इस मार्ग पर स्थित स्वास्थ केंद्र पर प्रसव के लिए पहुंचने वाली महिलाओं को उठाना पड़ती है हैरान करने वाली बात ये है कि इसी मार्ग से दोनों ही पार्टी के जनप्रतिनिधि रोजाना जनपद पंचायत पहुंचते है साथ ही समय समय पर विधायक भी विभिन्न कार्यक्रमों में यहां आते है लेकिन किसी ने भी मार्ग की सुध लेने की जहमत नहीं उठाई
नालियों में जमा गंदा पानी पुनर्वास क्षेत्रों के रहवासियों के लिए किसी अभिशाप से कम नहीं है यह नालिया बनाई तो गंदे पानी की निकासी के लिए थी लेकिन घरों से निकलने वाला गंदा पानी इन नालियों में ही जमा होता है और फिर सड़ांध के चलते रहवासियों के लिए मुश्किलें पैदा दरअसल नालियों के निर्माण में कर्ता धरताओ ने बिना किसी लेवलिंग के नालिया बना दी जिससे गंदा पानी इन नालियों से बहकर बाहर होने की जगह इसी में जमा रहता है फिर इसमें मच्छर पनपते है अब गर्मियों में ज्यादा परेशानियां उठानी पड़ेगी।
Post a Comment