अग्री भारत समाचार से ब्यूरो चीफ नौशाद नूर की रिपोर्ट ।
बुरहानपुर । नवागत कलेक्टर हर्ष सिंह द्वारा आज पदभार ग्रहण किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा ने पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया। राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा के प्रदेश महासचिव और मुख्य संगठक तफज्जुल हुसैन मुलायमवाला ने कलेक्टर हर्ष सिंह शाल उड़ाकर स्वागत किया और ज़िलें मे लोगो को हो रही आसुविधाओं को पत्र के माध्यम से माननीय कलेक्टर महोदय को अवगत कराया। जिसपर कलेक्टर हर्ष सिंह ने जल्द निराँकरण करने का आश्वासन दिया। जिलाध्यक्ष बनवारी मेटकर और कलीम खान ने नवागत कलेक्टर को आगामी कार्यकाल को लेकर शुभकामनाएं प्रेषित की पत्रकार नौशाद नूर इस अवसर पत्रकार नौशाद नूर,सादिक अख्तर, मो.इमरान,वसीम,फैज़ान अंसारी मौजूद थेनवागत कलेक्टर सिंह ने पदभार संभाला, राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा ने किया स्वागत ।
Ezzy Web Portal
0
Comments
Post a Comment