अग्री भारत समाचार से गोपाल तेलगे की रिपोर्ट
निसरपुर । ऊपरी तौर पर भले ही कुक्षी विधानसभा भाजपा में सब अच्छा चल रहा है लेकिन अंदरूनी तौर पर जमकर गुटबाजी हो रही है ऐसा सुनने में आ रहा है खासकर जिला अध्यक्ष पद पर भाजपा की ओर से ग्रामीण इकाई के लिए सुसारी के चंचल पाटीदार की नियुक्ति के बाद से ही पार्टी में ये चर्चा जोरो पर है कि वर्षों से पार्टी के लिए जमीन पर मेहनत कर रहे कार्यकर्ताओं की पार्टी में अब उपेक्षा हो रही है यह बात सिर्फ जिला अध्यक्ष के पद तक की नहीं है विधानसभा के निसरपुर मंडल में भी हालात यही है निसरपुर मंडल में मंडल स्तर के पद एक परिवार में ही दे दिए गए है जिससे कार्यकर्ताओ में नाराजगी व्याप्त है कुक्षी विधानसभा में हर चुनावों में चाहे चुनाव विधानसभा के हो लोकसभा के हो या जनपद स्तर के भाजपा को यहां से पूरी कुक्षी विधानसभा से तगड़ी लीड मिलती है लेकिन पिछले कुछ समय से मंडल में भाजपा के।विभिन्न पदों पर परिवार बाद हावी है मौजूदा समय में निसरपुर मंडल के दो महत्वपूर्ण पदों पर एक ही परिवार के दो सदस्य पद पर है जिससे अन्य कार्यकर्ता नाराज है ।
*भाजपा मंडल और मंडल युवा मोर्चा पर एक ही परिवार के सदस्य*
मौजूदा समय में निसरपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष पद पर कोण्दा के जगदीश भायल के पास है भायल निसरपुर जनपद में उपाध्यक्ष भी है भायल को कुक्षी क्षेत्र के कद्दावर भाजपा नेताओं के करीबी माने जाने वाले देवेंद्र पाटीदार को हटाकर भाजपा ने निसरपुर मंडल का अध्यक्ष बना दिया गया वही भायल के पुत्र जयंतीलाल भायल निसरपुर मंडल के भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष पद पर काबिज है ऐसे में एक ही घर से पिता पुत्र मंडल की राजनीति कर रहे है जो कार्यकताओं में नाराजगी की वजह है ।
*ग्रामीण इकाई के जिला अध्यक्ष के पद पर उपेक्षा से नाराजगी*
भाजपा के जिले में इस बार दो अध्यक्षों वाला प्रयोग भले ही पार्टी ओर संगठन की दृष्टि से अच्छा हो लेकिन जमीनी हकीकत बिल्कुल इसके विपरीत है नाम नहीं छापने की शर्त पर मंडल के कुछ जमीनी ओर वर्षों से पार्टी के लिए मेहनत कर रहे कार्यकर्ताओं का कहना है कि वे इस पद के लिए दावेदार थे और उन्हें पार्टी के कुछ वरिष्ठों ने आश्वस्त किया था कि यदि जिले में दो अध्यक्ष बनाए जाते है तो उन्हें अवसर मिलेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ । एक तरफ भाजपा कुक्षी विधानसभा फतह करने के लिए नए नए प्रयोग कर रही है वहीं दूसरी तरफ निसरपुर क्षेत्र में पदों को लेकर कार्यकर्ताओं में असंतोष उपज रहा है जिससे सवाल उठ रहा है कि कार्यकर्ताओं की उपेक्षा और नाराजगी के साथ भाजपा कुक्षी विधानसभा कैसे जीतेगी।
Post a Comment