इंदौर की युवा मिनी मार्वल प्ले स्कूल की संचालिका निशरिन सिंगापुरवाला की सराहनीय पहल ।
अग्री भारत समाचार से सिटी रिपोर्टर रशीदा पीठावाला की रिपोर्ट ।
इंदौर। धर्मगुरु हिज होलिनेस सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन की हिदायत मुताबिक मोबाइल की लत से दुर हुए बोहरा समाज के 15 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को पुरस्कृत करने हेतु सैफी नगर एवं हकीमी मेंटर विहार स्थित मिनी मार्वल्स अकादमी ने मुख्य अतिथि शेख सैफुद्दीन मद्रास वाला अध्यक्षता मज़हर हुसैन सेठजी वाला एवं सादिक खान एवं बुरहानुद्दीन शकरुवाला के विशेष अतिथि में सैफी नगर स्थित महिला गार्डन में पुरूस्कार वितरण समारोह आयोजित किया। इस अवसर पर शिक्षित भारत विकसित भारत के प्रेणता असगर फिदवी एवं महिला गार्डन इंचार्ज फज़ल हुसैन बड़वानी वाला स्कूल संचालिका निसरीन सिंगापुर वाला उपस्थित थीं ।
Post a Comment