Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्री भारत समाचार के लिए मु. शफ़क़त दाऊदी की रिपोर्ट ।

नानपुर ।  आज रविवार हिजरी 27  रजब को दाऊदी बोहरा समाज के पवित्र मोती ए शवालात के पर्व पर समाज के लोगो ने रोजा रख कर मस्जीदों/मरकज मे इबादत की सुबह 11 बजे ग्राम नानपुर के बोहरा मरकज मे वाअज का लाइव रिले आलीराजपुर से शेख अब्देअलीभाई मोटरवाला ने करते हुए समाजजनों को आज के दिन का महत्व बताया, वाअज के अंत मे इमाम हुसैन की शहादत पढ़ी तो सममाजजनों ने पुरजोश मातम किया । दोपहर एक बजे तक हुई वाअज के बाद नमाज अदा कर समाजजनों ने दुआए की  । वाअज मे बड़ी संख्या मे समाजजन उपस्तिथ हुए ।



 शाबान माह की २७,वी तारीख को  नबीसाहब मोहम्मद रसुलल्लाह का मेहराज हुआ था ।



इसलिये आज के दिन समाज के लोग रोजा रख खुदा की बंदगी करते है। समाज के लोग मोती–ए–शवालात पर्व से छोटे बच्चो को रोजा रखने की शुरुआत करते है । ग्राम नानपुर  मे भी दाऊदी बोहरा समाज के लोगों ने रोजा रख खुदा की बंदगी की और अपने नन्हे बच्चों को भी रोजा रखवाया। ग्राम मे सबसे छोटे नन्हे बालक मुफद्दल मुर्तजा मर्चेंट (3.5–माह), बेबी इन्सिया ताहा दाउदी(१२ माह), बेबी बतुल फखरुद्दीन खेड़ीवाला (११–माह), हुसैना शब्बीर मर्चेंट (३ वर्ष), मोहम्मद ताहा दाऊदी,सैफुद्दीन मुर्तजा मर्चेंट,उम्मुलबनी मुस्तफा राज, बुरहानुद्दीन हमजा मर्चेंट, बतुल इब्राहिम राज, हुसैना फखरुद्दीन खयडीवाला,सहित ४.माह  से पांच वर्ष के_२० से अधिक बच्चों  रोजा रखा ठंड/गर्मी की दस्तक चलते भी बोहरा समाज के कई बच्चो ने सब्र कर पहला रोजा किया । घरवालो ने बच्चो को इबादत के लिये प्रेरीत कर रोजा करवाया । शाम के समय परिजन रोजदार बच्चों को घुमाने ले गए और उनकी पसंद की वस्तुएं दिलाई।



सय्यदना साहब ने बच्चों के लिए दुआएं की ।


आलिकदर डॉ.सय्यदना मुफद्दल सैफूद्दीन साहेब (आका मौला) के फरमान मुताबिक परिजनों ने रोजदार बच्चों को फूलों की माला पहनाकर मान किया। अंजुमन ए इज्जी जमात द्वारा मरकज मे रोजदार बच्चों को चॉकलेट , बिस्किट आदि के पैकेट वितरित किए । मगरीब की नमाज बाद बच्चों को खाक ऐ शिफा से रोजा खुलवाया तो उनकी खुशी देखते ही बन रही थी । नानपुर जमात के सभी मेंबर्स सहित, परिजनो, रिश्तेदारों ने नन्हे रोजदारों को पहला रोजा रखने की मुबारकबादी रूबरू, फोन पर दी । नानपुर पत्रकार संघ और प्रेस क्लब के पत्रकारों ने नन्हे बच्चों ओर उनके पालकों को शुभकामनाएं प्रेषित की ।

Post a Comment

Previous Post Next Post