अग्री भारत सामाचार से भजनलाल बिश्नोई की रिपोर्ट।
खिरकिया । मैंन रोड़ स्थित ठिकाना कैफे पर सोमवार को नगर के तीन लड़कों ने न्यूडल्स खाई और उसके बाद तीनों ही युवकों की तबियत ख़राब हो गईं तीनों ही लडके उल्टियां करने लगे उसमे से एक युवक जो गुर्जर समाज का है वह बेहोस होने पर उसके अन्य दोस्तो ने उसे घर पहुँचाया युवक के पिता ने बताया की बेहोसी की हालत मे घर लाने पर पुरा परिवार सदमे मे आ गया आनन फानन मे बेहोस युवक को मंगला क्लिनिक मे लेकर गए जहाँ डॉक्टर उमेश शर्मा ने युवक का इलाज किया व फूड पायजनिंग होना बताया वहीं दूसरे युवक जो यादव परिवार का है उसे उलटी करते हुए ही डॉक्टर विश्वकर्मा के घर लेकर गए परिजनों ने बताया युवक की हालत गंभीर है
ठिकाना कैफे नेता पुत्रो का
खिरकिया स्तिथ ठिकाना कैफे खिरकिया के नेताओं के पुत्रो ने मिलकर शुरु किया इसलिए वहाँ कोई फूड अफसर जाने की हिमाकत नहीं कर्ता जिला कलेक्टर से आग्रह है की ठिकाना कैफे संचालक लोगो की जान से खिलवाड़ करते हुए बासी खाना व गलत सामान उपयोग कर रहे इसके कारण आज तीन परिवारों के चिराग बुझने से बाल बाल बच गए है । दो से तीन दिन पूर्व मे भी कुछ युवक ठिकाना कैफे पर फास्ट फूड खाकर आए और घर मे उल्टियां करने लगे उन्हें भी परिजनों ने डॉक्टरो को दिखाया है । कांग्रेस के प्रवक्ता मुन्ना बायबर ने ठिकाना कैफे पर न्यूडल्स खाकर बीमार हुए युवकों की चिंता जताई है और लोगों से अपील की है की अपने बच्चो को ठिकाना कैफे पर जाने से बचाए आजकल न्यूडल्स मंचूरियन खाने के चक्कर मे कई युवक युवतियों ने अपनी जान गवाई है जो प्रतिदिन समाचार पत्रों के माध्यम से देखने को मिलता है
नप अध्यक्ष पति ने भगाया परिजनों कों
युवकों के परिजन ठिकाना कैफे पर पहुचे व अपने बच्चो को क्या खिलाया यह पता करने लगे तो वहाँ नगर परिषद के अध्यक्ष पति ने उस यह कहकर भगा दिया की तुम्हारे बच्चे यहां आए ही नहीं बीमार हुए युवको के परिजनों ने उनसे सिसिटीवी फुटेज दिखाने की मांग की है परन्तु राजनीतीक रसूख के कारण परिजनों. कों वहाँ से भगा दिया गया परिजनों ने मांग की है की कैफे को प्रशासन सील कर के बंद करे नहीं तो ना जाने कितने बच्चे काल के गाल मे समा जाएंगे
Post a Comment