Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्री भारत समाचार से दीपक दुबे की रिपोर्ट ।

इंदौर । शहर में मां भुवनेश्वरी ज्योतिष वास्तु एवं कर्मकांड शोध संस्थान द्वारा विशाल ज्योतिष वास्तु महासम्मेलन का  आयोजन किया गया। दो दिवसीय इस आयोजन में देश भर के ज्योतिष वास्तु तंत्र हस्तरेखा रेकी आदि क्षेत्रों के मूर्धन्य विद्वानों और विदुषियों ने हिस्सा लिया। इस बृहद आयोजन में देश के ख्यात ज्योतिष और वास्तुविद  देवेन्द्र सिंह कुशवाह को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड और स्वर्णपदक द्वारा सम्मानित किया गया। कुशवाह को यह सम्मान प्रख्यात विद्वान आचार्य अनिल वत्स , आचार्य पं. रामचंद्र शर्मा  वैदिक, शुभेश शर्मन, विद्वान तांत्रिक के. आर. उपाध्याय आयोजक डॉ आचार्य पं. संतोष भार्गव आदि विद्वानों ने सम्मानित किया । ज्ञात है श्री कुशवाह करीब 35 वर्षों से ज्योतिष वास्तु के क्षेत्र में कार्य कर रहे साथ ही संस्था देवगुरुकुलम के संस्थापक भी है जिसमें कई विद्यार्थी ज्योतिष वास्तु योग की पढ़ाई कर रहे है। इस तरह ज्योतिष वास्तु के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने के लिए आयोजक संस्था ने आपको इस सम्मान के लिए चुना ।  श्री कुशवाह के कार्यों को देखते हुए  पिछले दिनों विक्रम यूनिवर्सिटी उज्जैन द्वारा भी ज्योतिष शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित किया गया। आपके साथ इंदौर के वरिष्ठ ज्योतिष वास्तुविद के डी बैरागी, मनीषा राजावत, रत्ना जाखेटिया, रेणु जैन, दीपिका हाड़ा, मौसम मेश्राम , विजय सदावना, रजनी मालवीय , हनी जैन, विभा चौहान आदि विद्वानों को भी मां भुवनेश्वरी अवॉर्ड द्वारा सम्मानित किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post