अग्री भारत सामाचार से सैयद रिजवान अली की रिपोर्ट।
मनावर । शासकीय महाविद्यालय मनावर में आज दिनांक 12 जनवरी 2025 को स्वामी विवेकानंद जी के जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय युवा दिवस के विशेष अवसर पर शासन के निर्देशानुसार एवं महाविद्यालय प्राचार्य डॉ आई एस ससत्या के नेतृत्व में एनसीसी विभाग,एनएसएस विभाग, स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना तथा क्रीडा विभाग के द्वारा योग एवं सूर्य नमस्कार कर युवाओं को स्वामी विवेकानंद जी के जीवन परिचय तथा शिकागो व्याख्यान का प्रसारण कर उनके बताए गए मार्ग पर चलकर विश्व में ख्याति प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया गया| इस अवसर पर डॉक्टर एम एस अजनार के द्वारा विविध योगक्रिया के माध्यम से स्वस्थ जीवन जीने का मार्ग बतलाया गया वही डॉ नीरज चौहान एवं क्रीड़ा अधिकारी श्री अनिल प्रजापति के द्वारा सूर्य नमस्कार की विधिवत क्रिया कर स्वस्थ जीवन शैली का महत्व बताया।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त अधिकारी, कर्मचारी के साथ एन एस एस एवं एनसीसी कैडेट उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आभार स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रभारी डॉ सेवंता मुवेल द्वारा व्यक्त किया गया।
Post a Comment