अग्री भारत सामाचार से संजय वर्मा की रिपोर्ट।
इंदौर । शहर में बुधवार को अति. पुलिस उपायुक्त क्राइम इंदौर, श्रमजीवी पत्रकार संघ के कार्यक्रम में पहुँचे और वहां उपस्थित बुद्धिजीवी पत्रकारों को साइबर अपराधों के प्रति जागरूक किया जाएगा । श्रमजीवी पत्रकार संघ के सम्मेलन कार्यक्रम में सायबर अवेयरनेस की अलख को बरकरार रखते हुए एडीशनल डीसीपी क्राइम राजेश दंडोतिया ने 350 वीं कार्यशाला के तहत, वहां उपस्थित करीब 200 बुद्धिजीवी पत्रकारों को वर्तमान के साइबर अपराधों के तरीके व उनसे बचने के लिए ध्यान रखने वाली सावधानियों का व्यवहारिक ज्ञान दिया । विदित हो कि, साइबर अपराधों के प्रति लोगों को जागरूक करने के अभियान के तहत इंदौर पुलिस द्वारा लगातार स्कूल/कॉलेज, संस्थानों, औघोगिक इकाईयों, कॉलोनियों, में बच्चों से लेकर बुजुर्गो तक के हर जाति वर्ग के लोगों के बीच जाकर उन्हें साइबर अपराधों से बचाने के लिये जागरूक किया जा रहा है जिसमे लाखो लोग ऑनलाइन व ऑफलाइन इससे जागरूक भी हुए है।
साइबर अवेयरनेस के इस महाअभियान में एडीशनल डीसीपी क्राइम इंदौर, भी जागरूकता की अलख जगा रहे हैं। इसी के अंतर्गत आज उनकी ये 350 वीं कार्यशाला थी, जिसमें उन्होंने वर्चुअल वर्ल्ड के विभिन्न नई नई तकनीकों के साथ ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का दुरुपयोग करके भी किस प्रकार के अपराध किये जा सकते हैं बताते हुए पर किस शिकायत करें तथा पुलिस इन पर किस प्रकार कार्यवाही करती है और साइबर अपराधों से बचने के लिए किन बातों का ध्यान रखें आदि के संबंध में प्रैक्टिकली समझाया। उन्होंने सभी से कहा कि वर्तमान में लगभग अधिकतर कार्य, शॉपिंग, पढ़ाई , बैंकिंग सभी ऑनलाइन हो गया है, इसी का दुरुपयोग कर साइबर क्रिमिनल्स लोगों को बिभिन्न तरीको से अपने जाल में फंसा उनके साथ फ्रॉड करते है। सतर्कता और जागरूकता से ही इससे बचा जा सकता है। साथ ही उन्होंने सभी से कहा कि, आप तो हमारे समाज का आईना है, यदि आप जागरूक और सतर्क रहगें तो अपनी कलम की ताकत से पूरे समाज को इन खतरों से बचा सकते है । इस अवसर पर उपस्थित पत्रकारों ने भी साइबर सुरक्षा की बारिकियों को समझा और पुलिस के इस जागरूकता अभियान की प्रशंसा करते हुए संकल्प लिया कि, उक्त अभियान का हिस्सा बन वे भी समाज में साइबर जागरूकता की अलख जलाएंगे।
Post a Comment