Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्री भारत सामाचार से संजय वर्मा की रिपोर्ट।

इंदौर- महिलाओं की सुरक्षा, सशक्तिकरण और लैंगिक असमानता को खत्म करने के उद्देश्य से मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार 25 नवंबर से 10 दिसंबर तक हम होंगे कामयाब पखवाड़ा चलाया जा रहा है। जिसके तहत जिला प्रशासन व इंदौर  पुलिस द्वारा विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी मे, शुक्रवार को अति. पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) सीमा अलावा, अति. पुलिस उपायुक्त (महिला सुरक्षा/अजाक)  प्रियंका डुडवे एवं महिला थाना   श्रद्धा यादव द्वारा पलासिया चौराहा पर लोकल पब्लिक ट्रांसपोर्ट व्हीकल पर हेल्पलाइन नंबर के स्टीकर लगाए गए।


साथ ही उनि शिवम् ठक्कर, सउनि गयेंद्र यादव व टीम द्वारा सरवटे बस स्टैंड पर प्रबंधक  दिनेश पटेल के सहयोग से पुलिस सहायता केंद्र, टिकट काउंटर, बसों पर हेल्पलाइन नंबर स्टीकर लगाए गए। एवं वहां उपस्थित स्टॉफ को "महिलाओं के अधिकारों व उनके विरुद्ध होने वाले शोषण व हिंसा की रोकथाम में हम सभी हरसंभव प्रयास कर योगदान देंगे" ये शपथ दिलवाई गई। साथ ही कहा कि जेंडर आधारित हिंसा उन्मूलन की जिम्मेदारी महिला व पुरुषों दोनों की है और समाज में ये हिंसा केवल शारिरिक ही नही बल्कि मानसिक रूप से भी विद्यमान है, जिसको खत्म करने के लिए हम सभी को सकारात्मक दिशा में प्रयास कर, सामाजिक दृष्टिकोण में बदलाव लाने के लिए जनजागृति लानी है, यही  हम होंगे कामयाब अभियान का उद्देश्य है।

Post a Comment

Previous Post Next Post