अग्री भारत सामाचार से मुर्तजा ईज्जी की रिपोर्ट।
आलोट । शासकीय महाविद्यालय आलोट मे जिला चिकित्सालय रतलाम की टीम द्वारा रक्तदान शिविर राष्ट्रीय सेवा योजना रेड रिबन क्लब आलोट और एचडीएफसी बैंक के तत्वाधान में शासकीय महाविद्यालय आलोट में संपन्न हुआ जिसमें महाविद्यालय के स्टाफ, राष्ट्रीय सेवा योजना के कैडेट, विद्यार्थी तथा एचडीएफसी के अधिकारी और कर्मचारियों द्वारा भी रक्तदान किया गया जहां छात्र-छात्राओं ने दिखाया उत्साह इस शिविर मे शासकीय चिकित्सालय आलोट के सहयोग से रक्तदान शिविर में टीम द्वारा 54 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया इस रक्तदान शिविर में डॉ गणेश राठौड़, डॉ, अमित कुमार गुप्ता ,डॉ बी एस गुप्ता, डॉ करुणेन्द्र कुमार डॉ, वंदना शर्मा धर्मेंद्र बड़ोदिया यश केतवास दीपक विद्यार्थी जतिन दायमा बुरहानुद्दीन ईज्जी अरविंद यादव, आरती यादव ब्रांच मैनेजर पुनीत गुप्ता कहीं छात्र-छात्राओं ने अपना रक्तदान किया इस कार्यक्रम में प्राचार्य एमपी ऋषि एचडीएफसी बैंक के मैनेजर पुनीत गुप्ता ब्रांच मैनेजर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ संजय सिंह सोलंकी डॉ मंजूलता चौधरी डॉ विक्रम सिंह गहलोत, संदीप सांखला ,डॉ प्रभात पुरी क्रांतदशी सिंगल,मनीष देशमुख, अर्पिता फरक्या,सविता कुशवाह, वीरेंद्र धामनोदिया दिलीप परमार सद भावना ग्रुप के मुर्तजा भाई ईज्जी सामाजिक कार्यकर्ता पुष्पा सांखला आदि ने अपना सहयोग प्रदान किया
Post a Comment