Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अपने माँ-बाप की इज्ज़त करें और मुल्क के कानून का पालन करें.......दावत-ए-इस्लामी।


                    संपादक मोहम्मद अमीन✍️।                      

इंदौर । दावत-ए-इस्लामी इंडिया का दो दिवसीय सुन्नतों भरा इज्तिमा सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। खजराना दरगाह मैदान, इंदौर में दिनांक  16 और 17 नवम्बर 2024 को हर साल की तरह इस साल भी दावत-ए-इस्लामी इंडिया का दो दिवसीय सुन्नतों भरा इज्तिमा खजराना दरगाह मैदान, इंदौर में आयोजित किया गया। इस इज्तिमा में बड़ी संख्या में लोगों ने शिरकत की।


इस दौरान वक्ताओं ने लोगों को नेक इंसान बनने, नमाज़ की पाबंदी करने, कुरआन की तालीम हासिल करने, पड़ोसियों के साथ अच्छा व्यवहार करने, अपने शहर और देश को स्वच्छ रखने, नशे से बचने और मुल्क के कानून का पालन करने की सीख दी। साथ ही, मां-बाप की इज्जत करने, अच्छी शिक्षा प्राप्त करने और बुराइयों से दूर रहकर अपनी जिंदगी को बेहतर बनाने का संदेश दिया गया।


दावत-ए-इस्लामी इंडिया की ओर से समय-समय पर समाज सेवा के विभिन्न कार्य भी किए जाते हैं। इनमें वृक्षारोपण, ब्लड डोनेशन कैंप, भोजन वितरण, और प्राकृतिक आपदाओं के समय जरूरतमंदों के लिए सहायता जैसे कार्य शामिल हैं। ये सभी गतिविधियां वतन-ए- अजीज हिंदुस्तान की उन्नति और सेवा के उद्देश्य से की जाती हैं। इज्तिमा के दौरान कुरआन नाज़रा मुकम्मल करने वाले बच्चों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया और उनकी हौसला अफजाई की गई।

दावत-ए-इस्लामी इंडिया

Post a Comment

Previous Post Next Post