Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्री भारत सामाचार से इब्राहिम रिज़वी की रिपोर्ट।

बड़वानी । कहते हैं, जिद, जज्बा और जुनून कठिन से कठिन राह को भी आसान बना देती है। ऐसे ही जुनूनी है बड़वानी बोहरा समाज के बाशिंदे। यहां की मिट्टी में और पानी में ये पेवस्त हैं कि जिस काम को हाथ में लिया है उसे मुकम्मल करना है। यहां के लोगों की यह उम्मीद, यह सपना, यही ख्वाहिश ही तो है, जो इस तरह बड़वानी के लोगों को अलग करती है और बाहर के लोगों को आकर्षित करती हैं और खींच लाती है। बड़वानी के बोहरा समाज ने अपने माथे पर सफलता का एक और साफा बांध लिया। निमाड़  में मजमुई शादी का यह कार्यक्रम एक मिसाल बन गया । ऐसा लगा मानों घर में ब्याह है और समाज के लोग और सामाजिक संस्थाओं की टीम उसी तरह खाना-पीना छोडक़र भिड़ी थी। समाज के संस्थाओं के प्रमुख के साथ , सदस्यों से लेकर बच्चों  के मिले-जुले प्रयासों से यह सफलता हासिल हुई। वैसे भी बड़वानी बोहरा समाज उत्सव प्रेमी है,किसी का काम हों और सामने वालें ने कहा कि देख लेना तो जब तक काम मुकम्मल ना हों जिस पर यह जिम्मेदारी है वह हटता नहीं। यहां का अपनत्व, मोहब्बत और खुलूस और एक साथ आने का जज़्बा यहां की आबोहवा के साथ लोगों मे पेवस्त है। और जब नेतृत्व कर्ता कुशल हो तो आधी सफलता कार्य के पहले ही संपन्न हो जाती है। बुधवार और गुरुवार को बुरहानी बाग मे मजमुई (सामुहिक) शादी संपन्न हुई। सय्यदना मुफद्दल सैफुद्दीन मौला की दुआ और रजा की बरकत से आमिल साहब शेख़ शब्बीर भाई के साथ अंजुमन ए नजमी जमात और शहर की तमाम संस्थाओं के खिदमतगुजारों ने दिन रात एक कर मजमुई शादी समारोह को न केवल सफल बनाया बल्कि इसे शोहरत की बुलंदी पर पहुंचा दिया।

सय्यदना साहब की मंशा कि समाज के अधिक से अधिक जोड़े  सामुहिक शादी के कार्यक्रम मे शामिल हो इसीलिए आप जहां पधारते है वहां पर र फिजूलखर्ची और विवाह मे बढ़ते हुए खर्च से आर्थिक परेशानी का सामना ना करना पड़े इसी उद्देश्य से मजमुई शादी को बढ़ावा दिया जा रहा है। 6 जोड़े की शादी समारोह का हर कार्यक्रम और रस्में सभी उम्मीद से अच्छी हुई। टेंट से लेकर नाश्ता हो या भोजन, या फिर शहरगस्त हर चीजें तय समय पर और खूबी के साथ हुई और यह टीमवर्क के साथ शानदार नेतृत्व की वजह से पूर्ण हुआ। जैनी और तय्यबी स्काउट बैंड पर अनुशासन के साथ चलते स्काउट दल के सदस्य, आकर्षक आतिशबाज़ी,सजीला शामियाना और खुबसूरत मंच ने इस कार्यक्रम को चार चांद लगा दिए।बोहरा समाज के 53 वे दाई डॉक्टर सय्यदना मुफद्दल सैफुद्दीन मौला के मई 2023 मे बड़वानी मे ऐतिहासिक सफर मे भी यहां जिस तरह अनुशासन और मेहमाननवाजी के साथ मील का पत्थर बनाया था उसी माईल स्टोन से आगे बढ़ते हुए लगातार दुसरे वर्ष मजमुई शादी को ऐतिहासिक बना दिया।

अंजुमन ए नजमी जमात, टीसीएन कमेटी, बुरहानी गार्ड्स, बुरहानी वीमेन, सुजाई कमेटी,हिज्बे मिनी जमाली, बुरहानी वर्किंग कमेटी,बुनय्याद इदिज्जहाबी,सबील ए हुसैन कमेटी, शबाब इदिज्जहाबी, नजाफत कमेटी,सक्काए अब्बास कमेटी,अली ग्रुप ,एफ एम बी कमेटी, दाना कमेटी , हिज्बे जमाली,हिज्बे सैफी कमेटी के सभी साथियों ने दिन रात एक कर कार्यक्रम को सफलता के शिखर पर पहुंचाया। बहरहाल बड़वानी के बोहरा समाज के आम से लेकर खास लोगों को मजमुई शादी को सफल बल्कि ऐतिहासिक बनाने के लिए दिली मुबारकबाद ।

Post a Comment

Previous Post Next Post