Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्री भारत समाचार से इब्राहिम दाऊदी की रिपोर्ट ।

भोपाल । विश्वव्यापी दाऊदी बोहरा समुदाय के ५३वें धर्मगुरु परमपावन सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन १६ नवंबर को मुंबई से भोपाल के राजा भोज हवाईअड्डे पर पहुंचे। मुबारकपुर क्षेत्र में एम.एस.बी एजुकेशनल इंस्टीट्यूट में आयोजित एक कार्यक्रम में एकत्र हुए हजारों समुदाय के सदस्यों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।मीडिया प्रभारी इब्राहिम अली दाऊदी ने बताया अपने संक्षिप्त संबोधन में सैयदना साहब ने भोपाल के लोगों की शांति, समृद्धि और खुशहाली के लिए प्रार्थना की। उन्होंने समुदाय को नेक रास्ते पर चलने के लिए भी मार्गदर्शन किया।

इसके बाद सैयदना आस-पास के कस्बों और शहरों जैसे आष्टा, सीहोर, इछावर, हरदा, इटारसी और नरमदापुरम (होशंगबाद) की यात्रा के लिए रवाना हो गए, जहां वह धर्मोपदेश देंगे और जीवन के विभिन्न सामाजिक-आर्थिक पहलुओं पर समुदाय के सदस्यों का मार्गदर्शन करेंगे। वह उनसे बातचीत भी करेंगे और उनका हालचाल भी पूछेंगे । २०१४ में समुदाय का नेतृत्व संभालने के बाद, सैयदना साहब की इन कस्बों और शहरों की यह पहली यात्रा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post