Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

संपादक -: मोहम्मद अमीन✍️

ग्वालियर । केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुरूवार को यहाँ पत्थर कला केन्द्र में पानी में तैरने वाली पत्थर से बनी नाव का जलावतरण किया। साढ़े चार किलो वजन की यह नाव राष्ट्रीय अवार्डी श्री दीपक विश्वकर्मा द्वारा बनाई गई है। यह नाव सेण्डस्टोन से बनाई गई है। इस अवसर पर श्री सिंधिया की धर्मपत्नी श्रीमती प्रियदर्शिनी सिंधिया भी उपस्थित थीं। 

केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया ने स्मार्ट सिटी ग्वालियर द्वारा पुर्नविकसित रीजनल आर्ट एण्ड डिजाइन विकास सेंटर का अवलोकन किया। जिसमें उन्होंने आर्ट गैलरी, पत्थर कला प्रशिक्षण केन्द्र तथा उसके सम्पूर्ण परिसर का अवलोकन किया। इस दौरान ग्वालियर एवं चंबल संभाग के आयुक्त श्री आशीष सक्सेना, पुलिस महानिरीक्षक श्री अविनाश शर्मा, कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री अमित सांघी, स्मार्ट सिटी की सीईओ श्रीमती जयति सिंह तथा नगर निगम आयुक्त श्री किशोर कान्याल उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post