अग्री भारत समाचार से कादर शेख की रिपोर्ट ।
थांदला । झारखंड की राजधानी रांची से 66 किलोमीटर दूर खूंटी जिले में जंगलों-पहाड़ियों से घिरा एक गांव है- उलिहातू आज से ठीक 150 साल पहले इसी गांव में जन्मे बिरसा मुंडा ने ऐसी क्रांति का बिगुल फूंका था । जिसमें झारखंड के एक बड़े इलाके ने अंग्रेजी राज के खात्मे और अबुआ राइज यानी अपना शासन का ऐलान कर दिया था इन्हीं बिरसा मुंडा की जयंती पर आज पूरा देश जनजातीय गौरव दिवस मना रहा है तो भगवान बिरसा मुंडा की 150 वीं जन्म जयंती के अवसर पर जनजाति गौरव दिवस ग्राम पंचायत उदयपुरिया में सरपंच भारत कटारा के नेतृत्व में शुक्रवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।सरपंच भारत कटरा ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा की आज 150 वी जयंती है इस अवसर पर उन्हें पूरा देश नमन कर रहा है और हमारे ग्राम पंचायत में हम सभी ग्रामवासी धूमधाम से भगवान बिरसा मुंडा की जयंती मना रहे हैं ।
Post a Comment