अग्री भारत समाचार से जुनैद हुसैन की रिपोर्ट ।
इंदौर । क्राइम ब्रांच इंदौर ने 4 वर्षों से फरार चल रहे डकैत और आर्म्स एक्ट के आरोपी सईद अहमद को गिरफ्तार किया। यह आरोपी जिला रतलाम के थाना जावरा शहर में पंजीबद्ध अपराध क्रमांक 311/2014 में शामिल था, जिसमें डकैती (धारा 399, 402 भादवि) और आर्म्स एक्ट (धारा 25, 27(A)) के तहत मामला दर्ज किया गया था।
आरोपी को सजा सुनाए जाने के बाद वह फरार हो गया था और इंदौर में छुपकर रह रहा था। उसके खिलाफ स्थाई वारंट भी जारी किया गया था। क्राइम ब्रांच को सूचना मिली कि आरोपी इंदौर के दौलतगंज रानीपुरा इलाके में छिपा हुआ है। इस पर क्राइम ब्रांच ने संबंधित थाना पुलिस के साथ मिलकर त्वरित कार्रवाई की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। अब आरोपी को रतलाम पुलिस के हवाले किया गया है, जो आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है। यह गिरफ्तारी क्राइम ब्रांच इंदौर की सफलता को दर्शाती है, जो शहर में अपराधियों के खिलाफ निरंतर सख्त कार्रवाई कर रही है।
Post a Comment