अग्री भारत सामाचार से कादर शेख की रिपोर्ट।
थांदला । अनुविभागीय अधिकारी राजस्व थांदला तरुण जैन द्वारा मंगलवार को थांदला क्षेत्र में संचालित 02 उचित मूल्य दुकान का औचक निरीक्षण किया गया। उचित मूल्य दुकान सेमलिया की जांच पाया गया कि दुकान से खाद्यान्न वितरण का कार्य किया जा रहा हैं। इस दौरान उन्होंने मौके पर उपस्थित पात्र उपभोक्ताओं से राशन प्राप्ति के संबंध में फीडबैक भी लिया। दुकान पर हितग्राहियों की केवाईसी वितरण और मोबाइल सीडिंग के बारे में जानकारी ली गई जो संतोषप्रद पाई गई। अन्य उचित मूल्य दुकान सेमलपाड़ा के निरीक्षण में स्टॉक में अंतर होने एवं अन्य अनियमितता पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त की गई एवं निलंबन की कार्यवाही की जा रही है।
Post a Comment