संपादक मोहम्मद अमीन✍️
इंदौर । राज्य स्तरीय साइन्स मॉडल कॉम्पिटिशन में अल-हिरा के टेस्ला क्वाइल को दूसरा स्थान भाषण प्रतियोगिता में अल-हिरा पब्लिक स्कूल की मदीहा आरीफ को तीसरा स्थान चित्रकला में सालेहा मंसूरी का सम्मान स्कूल की सालेहा, शाहीन, जुवेरिया और मदीहा को एजाज़ सादिक रहमानी और ज़ियाद हुसैन का मॉडल को दूसरा स्थान। इन्नोवेटिव पब्लिक स्कूल देवास द्वारा प्रथम शिक्षा मंत्री अबुल कलाम आज़ाद जन्म दिवस समारोह के अंतर्गत आयोजित भाषण प्रतियोगिता में अल-हिरा पब्लिक स्कूल इंदौर की मदीहा आरिफ मंसूरी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता में इसी स्कूल के सादिक रहमानी और ज़ियाद हुसैन के टेस्ला क्वाइल मॉडल को राज्य स्तर पर दूसरा मुक़ाम हासिल हुआ। चित्रकला और पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में अल-हिरा की सालेहा अमीन मंसूरी को सांत्वना पुरस्कार प्राप्त हुआ।
इस अवसर पर आयोजित सम्मान सामारोह में नीट में सफलता प्राप्त कर गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज भोपाल में सीट हासिल करने वाले अनस नगरिया,इंटरनेशनल ओपन कराटे में सिल्वर और ब्रॉन्ज़ मेडल हासिल करने वाली जुवेरिया इरफान खान और हाई स्कूल में 90% अंक प्राप्त करने वाली शाहीन परवीन को पूर्व मन्त्री सज्जन सिंह वर्मा, भोपाल विधायक आरिफ मसूद, मध्यप्रदेश वक़्फ़ बोर्ड के अध्यक्ष डॉक्टर सनव्वर पटेल, इंटरनेशनल काउंसलर अमीन ए मुदस्सर और मध्यप्रदेश मदरसा बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष प्रो हलीम खान ने सम्मानित किया। राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में अल-हिरा की होनहार विद्यार्थियों की शानदार कामयाबी पर याक़ूब मेमन, साजिद हुसैन, वसीम एहमद, सहित सभी शिकगण ने बधाई दी।
Post a Comment