अग्री भारत समाचार से अली अकबर चल्लावाला की रिपोर्ट
मेघनगर l थारा बिना श्याम से लेकर मैया की चुनर उडी जाए तक पारंपरिक गरबो का रंग फुटतालाब की पवित्र धरा पर गहरा होता हुआ दिखाई दे रहा हैँ । महोत्सव के दूसरे दिन आयोजन को देखने और गरबा खेलने के लिएँ आसपास के ग्रामीण अँचलों के साथ झाबुआ और पेटलावद से भी लोग पहुँच रहे हैँ । शुक्रवार शाम को माँ की महाआरती करने के बाद समाजसेवी और आयोजन समिति के वरिष्ठ सदस्य सुरेश चंद्र पूरणमल जैन श्रीमती सीमा जैन और राजेश रिंकू जैन ने उपस्थित जनसमूह का अभिवादन कर सभी से अधिक से अधिक संख्या में आयोजन में आने का अनुरोध किया l
उल्लेखनीय है कि प्रतिवर्ष श्री वनेश्वर मारुति नंदन हनुमान मंदिर पर होने वाले इस नवरात्रि गरबा महोत्सव को लेकर श्रद्धालुओं और फुटतालाब आने वाले लोगों में भावनात्मक उत्साह दिखाई देता है आयोजन के दूसरे दिन इस उत्साह में प्रतीकात्मक वृद्धि दिखाई दी लोग अलग-अलग ग्रामीण क्षेत्र से गरबा करने के लिए पहुंचे वहीं गुजरात के पारंपरिक गरबा गायन को लोगों तक अपनी आवाज के माध्यम से पहुंच रहे गुजरात के गायको की भी जमकर सराहना की जा रही हैँ। आयोजन में पारंपरिक परिधानों में गरबा करती ग्रामीण युवतियों और युवाओं को देखने के लिएँ और उनके उत्साहवर्धन के लिएँ भी बडी संख्या में लोग पंडाल के आसपास बैठे हुए दिखाई दिए आयोजन समिति की युवा इकाई के सदस्य जैकी जैन ने प्रतिदिन यहां होने वाली श्री राम भक्त हनुमान की महा आरती मैं सम्मिलित होने के लिए भी लोगों से आग्रह किया है ।
आयोजन में पुलिस प्रशासन की व्यवस्था की लगातार सराहना की जा रही है वही प्रशासन का सहयोग भी लगातार इस आयोजन को मिल रहा है l आयोजन स्थल के आसपास पार्किंग की सुगम व्यवस्था भी की गई है l वही आगंतुकों को समस्या ना हो इसके लिए बैरिकेड भी बनाए गए हैं साथ ही प्रवेश द्वार के आसपास सुरक्षा व्यवस्था भी की गयी है l गुजरात के भजनों गरबो पर श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बन रहा है l
Post a Comment