Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

 अग्री भारत समाचार से अशोक कुमार जैन की रिपोर्ट

इंदौर।  इंदौर वासियों के लिए एक बेहतरीन मौका आ गया है जैन धर्म के सिद्धांतों और महावीर के उपदेशों को जानने-समझने का आगामी 5 अक्टूबर 2024 को इंदौर में एक विशेष प्रेरक सत्र आयोजित किया जा रहा है जिसमें दुबई के जैनम धीरज जैन (12 वर्ष) और जीविका धीरज जैन (10 वर्ष) अपनी प्रेरणादायक यात्रा और अनुभव साझा करेंगे।

यह कार्यक्रम श्री सकल संघ द्वारा प. पू. साध्वी रमणीक कुँवर जी (दमू) म. सा. के सानिध्य में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें जीवन में अहिंसा के महत्व, सकारात्मकता और जैन सिद्धांतों को कैसे अपनाएं, इस पर चर्चा की जाएगी। इस प्रेरक सत्र का उद्देश्य है कि हम अपनी दिनचर्या में जैन धर्म के सिद्धांतों को कैसे उतार सकते हैं और अपने जीवन को कैसे बेहतर बना सकते हैं।ओमनी रेजीडेंसी पर आयोजित कार्यक्रम में जैनम और जीविका की प्रेरणादायक यात्रा का वर्णन सुनने को मिलेगा। जैन धर्म के सिद्धांतों पर आधारित दैनिक जीवन में सुधार के टिप्स को साध्वी जी मसा के सनिध्य मे संपन्न होगा।  यह सत्र हर उम्र के लोगों के लिए है चाहे आप युवा हों या वृद्ध, सभी को इस सत्र से नई प्रेरणा और जीवन को एक नई दिशा देने का मौका मिलेगा। क्यों शामिल हों इस सत्र में? जैनम और जीविका ने कम उम्र में ही जीवन के कई महत्वपूर्ण पहलू सीखे हैं और दूसरों के साथ बांटे हैं। उनके अनुभव और कहानियाँ आपको यह सीखाने में मदद करेंगे कि कैसे आप अपने व्यक्तिगत और प्रोफेशनल जीवन में जैन धर्म के सिद्धांतों को अपना सकते हैं। यह सत्र आपकी सोच को एक नई दिशा देने वाला होगा।इस अवसर को हाथ से जाने न दें, और बड़ी संख्या में कार्यक्रम में शामिल हों। आइए हम सब मिलकर इस ज्ञानदान और प्रेरणा के सत्र का हिस्सा बनें और अपने जीवन में सकारात्मक बदलाव लाएं। जैनम और जीविका ने हाल ही महाराष्ट्र में १२० जगह पर ५०,००० से अधिक लोगो को इसी तरह के कार्यक्रम से लोगो को मंत्रमुग्ध किया था।आप सभी को आमंत्रित करते हुवे हर्ष होता हे श्री सकल संघ एवं न्यास ट्रस्ट बोर्ड महालक्ष्मी नगर इंदौर को।

Post a Comment

Previous Post Next Post