Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से ब्यूरो चीफ़ मु. शफ़क़त दाऊदी की रिपोर्ट ।

आलीराजपुर । जिले के नानपुर में साईं सदन में वृहद आयुर्वेद शिविर का आयोजन संपन्न अच्छे स्वास्थ्य और सुखद जीवन के लिए हमें अपनी दिनचर्या में बदलाव लाकर के भारतीय परंपरा अनुसार आयुर्वेद को अपना कर अपनी जीवन शैली और अपने स्वास्थ्य को दीर्घायुता प्रदान कर सकते है ..डॉक्टर वि एस बघेल आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी जिला आयुष अधिकारी डॉक्टर नरेंद्र सिंह वास्कले के मार्गदर्शन में आयुष्मान आरोग्य मंदिर आयुश सेजगांव जिला अलीराजपुर ने साईं मंदिर स्थित सेवा सदन  में एक सफल आयुर्वेद और होम्योपैथिक शिविर का आयोजन किया।

इस शिविर में 203 मरीज ने पंचकर्म से लगाकर निशुल्क स्वास्थ्य परामर्श, दवाइयां, उपचार एवं सुलभ जीवन का मार्गदर्शन प्राप्त किया।खंडवा बड़ौदा हाइवे मुख्य मार्ग में लगे इस शिविर में अलीराजपुर, खट्टाली, जोबट , डही, कुक्षी, आम्बुआ सहित आसपास के ग्रामीण बंधुओ ने आयुर्वेदिक  पर विश्वास करते हुए इस शिविर में अपना उत्साह दर्शाया।


साईं सेवा समिति  द्वारा प्रायोजित इस शिविर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव की मंशा अनुरूप आरोग्य भारत की परिणिति स्वरूप सेजगांव आरोग्य धाम और जिला आयुष विभाग द्वारा आयोजित इस शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने आयुर्वेद और होम्योपैथी पर अपना विश्वास जताया। सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित शिविर में 203 से अधिक लाभार्थियों द्वारा अपनी स्वास्थ्य संबंधी जानकारी और उपचार उपस्थित विशेषज्ञों के बीच में साझा करी।  आयुष अधिकारी द्वारा प्रतिमाह एक निश्चित दिनांक को कलेक्टर महोदय के मार्गदर्शन अनुसार शिविर आयोजित करने की स्वीकार्यता प्रधान करी।

इस अवसर पर डॉक्टर जितेंद्र मकवाना, डॉक्टर वी एस बघेल , डी एस खरत ,डॉक्टर हितेश सोलंकी और डॉक्टर गौरव सिंह चौहान ने बीपी और शुगर की जांच के साथ-साथ संधिवात , आम वात  उदर रोग चर्म विकार और अम्लपित्त जैसी बीमारियों  के साथ वरिष्ठ जनों की पीड़ा निदान का निशुल्क उपचार और दवाइयां प्रदान की। इस अवसर पर आयुर्वेद और होम्योपैथी के प्रति लोगों की बढ़ती रुचि और आए हुए लाभार्थियों द्वारा प्रदर्शित भावना को प्रतिमाह शिविर में लाभ दिए जाने का आश्वस्त दिया। शिविर में सहयोगी स्टाफ जन धुंदर सिंह भिड़े, आशीष जोशी, छगन डावर,किशोर चौहान सभी कंपाउंडर एवं दवा साथ धनसिंह डुडवे, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता इडली भिंडे ,केसरी रावत का सहयोग रहा। साईं सेवा समिति के देवेंद्र वाणी ने कहा कि यह आयोजन न केवल स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने का माध्यम था बल्कि स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने का एक अनूठा अवसर भी था ,इस माध्यम से सेवा सदन में सेवा की अवधारणा ग्रामीण लोगों में पहुंचेगी और आयुर्वेद के प्रति विश्वास पैदा होगा। समिति के वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप क्षीरसागर ने कहा कि हम अपने समुदाय के स्वस्थ भविष्य की दिशा में इसी तरह के और भी चिकित्सा शिविर नियमित यहां आयोजित किए जाने के प्रति संकल्पित हैं। अंत में सभी आयुर्वेद और होम्योपैथिक चिकित्सकों और समिति के सदस्यों द्वारा भगवान धन्वंतरि को अर्पित करते हुए औषधीय पौधों का पौधारोपण कार्यक्रम भी परिसर में आयोजित किया गया। इस अवसर पर समिति के डॉक्टर रजनीकांत वाणी, डॉक्टर सुनील वाणी, मोहन पाटीदार, राजू नितिन पुष्पेन्द्र वाणी वर्मा ,तरुण राठौड़, पुष्पेंद्र वाणी,निलेश जायसवाल ,पंडित उमाकांत रावल आदि सहयोगी साथियों का साथ रहा। अंत में आभार समिति केसक्रिय सदस्य शिक्षक मोहन पाटीदार ने व्यक्त किया ।

Post a Comment

Previous Post Next Post