अग्री भारत सामाचार से एम. हामिद ईज्जी की रिपोर्ट।
आलोट । शासन के निर्देश अनुसार महाविद्यालय आलोट में युवा उत्सव अंतर्गत प्रश्न मंच व रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें चार टीम ने सहभागिता प्राप्त की युवा उत्सव समिति के सदस्यों द्वारा उन चार टीमों में से श्रेष्ठ विद्यार्थी का चयन जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया है जिसमें रंजीत मालवीय कक्षा बीए थर्ड ईयर दुर्गेश कक्षा बी ए फर्स्ट ईयर एवं गायत्री माली बी ए फर्स्ट ईयर का नाम नाम चयनित किया गया रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बिंदिया बीएससी फर्स्ट ईयर ने प्राप्त किया इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एमपी ऋषि,डॉ संजय सिंह सोलंकी ,डॉ. मंजुलता चौधरी, डॉ. गणेश राठौड़, डॉ.विक्रम सिंह गेहलोत, डॉ. करुणेन्द्र कुमार, डॉ अमित कुमार गुप्ता, डॉ वंदना शर्मा प्रो. संदीप सांखला एवं महाविद्यालय के सभी कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
Post a Comment